लखनऊ में कोरोना को लेकर एक्शन में सीएम योगी, बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने की बैठक

By भाषा | Updated: July 20, 2020 04:53 IST2020-07-20T04:53:49+5:302020-07-20T04:53:49+5:30

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मुख्य सचिव को महानिदेशक (स्वास्थ्य) की तत्काल नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए।

CM Yogi in action regarding Corona in Lucknow, Chief Minister meets in view of increasing cases | लखनऊ में कोरोना को लेकर एक्शन में सीएम योगी, बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने की बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक वार्ड में आवश्यक संख्या में सर्वे टीम तैनात की जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक टीम का संचालन एक व्यक्ति के नेतृत्व में सुनिश्चित किया जाए।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में संक्रमण को रोकने के उपाय तलाशने के लिए रविवार देर रात अधिकारियों के साथ बैठक की।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि लखनऊ जनपद स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण की दर को रोकने के लिए संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए और घर-घर सर्वे के कार्य में कोई कोताही न हो।

उन्होंने मुख्य सचिव को महानिदेशक (स्वास्थ्य) की तत्काल नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद स्तर पर स्वास्थ्य विभाग सर्विलांस, एम्बुलेंस सेवा, डोर-टू-डोर सर्वे, कोविड तथा नॉन-कोविड अस्पतालों के लिए अलग-अलग टीम बनाकर परस्पर समन्वय के साथ कार्य करे।

प्रत्येक टीम का संचालन एक व्यक्ति के नेतृत्व में सुनिश्चित किया जाए। योगी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक वार्ड में आवश्यक संख्या में सर्वे टीम तैनात की जाए। 

Web Title: CM Yogi in action regarding Corona in Lucknow, Chief Minister meets in view of increasing cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे