सीएम योगी ने आवश्यक उपकरण लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को दिया अपना अधिकारिक विमान

By अनुराग आनंद | Published: June 4, 2020 02:26 PM2020-06-04T14:26:42+5:302020-06-04T14:26:42+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की लड़ाई में अपना सरकारी हेलिकॉप्टर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है।

CM Yogi gives its official aircraft to Health Department for bringing necessary equipment | सीएम योगी ने आवश्यक उपकरण लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को दिया अपना अधिकारिक विमान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना सरकारी हेलिकॉप्टर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा (एएऩआई फोटो)

Highlightsसीएम योगी आदित्यनाथ का यह हेलिकॉप्टर 9 जून को मशीनों की एक खेप लेने गोवा जाएगा।उत्तर प्रदेश में अब तक 2466 प्रवासी श्रमिक संक्रमित पाए गए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी से लड़ाई के दौरान जरूरत पड़ने पर दूसरे राज्यों से आवश्यक चिकित्सा सामग्री लाने के लिए अपने अधिकारिक विमान को इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है। 

अब सीएम योगी आदित्यनाथ के इस विमान को स्वास्थ्य विभाग दूसरे राज्यों से कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए आवश्यक सामग्री को लाने के लिए कर सकेगा। प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में मृतकों के संख्या में वृद्धि का भी अनुमान है। यही वजह है कि सरकार हर तरह से स्वास्थ्य विभाग को मजबूती देने का प्रयास कर रही है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की लड़ाई में अपना सरकारी हेलिकॉप्टर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। ताकि गोवा से कम समय में टेस्टिंग किट (ट्रू-नेट मशीनें) मंगाई जा सकें और उन्हें जिलों को भेजा जा सके। यह हेलिकॉप्टर 9 जून को मशीनों की एक खेप लेने गोवा जाएगा। लॉकडाउन के कारण जब ट्रेनें चलना बंद हो गई थीं, उस समय देश के दूसरे राज्य से कोरोना की जांच किट प्रदेश में लाना एक बड़ी समस्या थी। तब मुख्यमंत्री ने 7 अप्रैल को अपना सरकारी हेलिकॉप्टर बेंगलुरु भेजा था। वहां से 150 ए स्टार फॉर्टिट्यूड किट-2.0 मंगवाई गई थीं। 

बता दें कि अनलॉक फेज-1 के चौथे दिन राज्य में राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे के भीतर 141 नए केस सामने आए। इसके पहले लगातार दो दिन से 300 से ज्यादा कोरोना केस मिल रहे थे।

इन नए केसों में 62 प्रवासी श्रमिक हैं। अब तक 2466 प्रवासी श्रमिक संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 8888 पहुंच चुका है। इनमें से 3383 एक्टिव मरीज हैं। उधर, मरने वालों का आंकड़ा 248 हो गया है। 

इसके अलावा, योगी सरकार ने 14 नई टेस्टिंग लैब खोलने को मंजूरी दी है। इसमें एक सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में एक निजी कंपनी कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत खुलेगी, बाकी 13 को राज्य सरकार खोलेगी। ये लैब अंबेडकरनगर, आजमगढ़, सहारनपुर, बांदा, अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, जालौन, बदायूं और कन्नौज के राजकीय मेडिकल कालेज में खोली जाएंगी।

Web Title: CM Yogi gives its official aircraft to Health Department for bringing necessary equipment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे