जो लोग अयोध्या की तरफ झांकते नहीं थे, आज वे कह रहे हैं कि राम तो हमारे भी हैं, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने विपक्ष पर कसा तंज

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 19, 2021 19:25 IST2021-08-19T19:24:22+5:302021-08-19T19:25:30+5:30

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अपने निर्धारित समय से पहले बृहस्पतिवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

CM Yogi Adityanath took a jibe opposition Those who did not look towards Ayodhya today saying Ram is ours too | जो लोग अयोध्या की तरफ झांकते नहीं थे, आज वे कह रहे हैं कि राम तो हमारे भी हैं, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने विपक्ष पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विपक्ष पर तंज कसा।

Highlights7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हुआ।मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि ‘‘यह बजट हम युवाओं को समर्पित कर रहे हैं।’’ सरकार के स्‍तर पर तीन हजार करोड़ रुपये की एक निधि प्रारंभ हो रही है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विपक्ष पर तंज कसा। सीएम योगी ने कहा, ‘‘जो लोग अयोध्या की तरफ झांकते नहीं थे, आज वे लोग कह रहे हैं कि राम तो हमारे भी हैं।’’ योगी ने कहा कि 2017 के पहले लोग कहते थे कि हम कंस की मूर्ति लगाएंगे लेकिन आज जब लगता है कि वृहद समाज माफ नहीं करने वाला है तो दंडवत होकर कहते हैं कि हम भी राम और कृष्ण के भक्त हैं।

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को लगता था कि अगर कुंभ (प्रयागराज में आयोजित होने वाला कुंभ) के लिए कुछ कर देंगे तो टोपी लगाकर मुबारकबाद नहीं दे पाएंगे लेकिन आज सबकी टोपियां उतर गई हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हमें गरीबों के घर में दीया जलाना पसंद है, जबकि आपको (उनके घरों में) अंधेरा पसंद है और आपने वह काम किया है।’’

योगी ने कहा, '' हमारे लिए उत्तर प्रदेश परिवार है और हमारी सोच संकीर्ण नहीं है। हम एक परिवार की सोच नहीं रखते, हमारे लिए तो 24 करोड़ लोग ही परिवार हैं।'' उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के लोग जमीन पर चलने के आदी नहीं हैं। योगी ने कहा कि पांच वर्ष में उत्तर प्रदेश के बजट का दायरा दोगुना हो गया है। उन्होंने सपा की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘आप लोग तो तालिबान का भी समर्थन करते हैं।’’

अनुपूरक बजट पारित करने का प्रस्ताव वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने रखा जिसका विपक्षी दलों ने विरोध किया लेकिन सत्ता पक्ष के सदस्यों का बहुमत होने से यह ध्वनि मत से पारित हो गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बुधवार को विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत करते हुए कहा था कि यह 7301.52 करोड़ रुपये का बजट है जो मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित पांच लाख 50 हजार करोड़ रुपये के वार्षिक बजट का 1.33 फीसद है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ‘‘इस बजट को हम युवाओं को समर्पित कर रहे हैं।’’ उन्होंने एक कविता के जरिये युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, ‘‘नये युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है। समूचा जग युवा पीढ़ी तुम्हारे हाथ में है। सफलता तो तुम्हारी बात में जज्बात में है, नये युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है।’’

Web Title: CM Yogi Adityanath took a jibe opposition Those who did not look towards Ayodhya today saying Ram is ours too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे