यूपी में फिल्म सिटी को लेकर मुंबई में योगी, इन-इन हस्तियों से मुलाकात कर की चर्चा

By स्वाति सिंह | Updated: December 2, 2020 19:15 IST2020-12-02T19:10:03+5:302020-12-02T19:15:16+5:30

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी प्रोजेक्‍ट में तेजी लाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़े बॉलीवुड कलाकारों और फिल्‍मकारों से मुलाकात की।

CM Yogi Adityanath to meet Bollywood Delegations over the Uttar Pradesh's film city action plan | यूपी में फिल्म सिटी को लेकर मुंबई में योगी, इन-इन हस्तियों से मुलाकात कर की चर्चा

CM योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार ने मुलाकात की थी

Highlightsयूपी CM योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को बड़े बॉलीवुड कलाकारों और फिल्‍मकारों से मुलाकात कीCM योगी ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से 6 km दूर 1000 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बड़े बॉलीवुड कलाकारों और फिल्‍मकारों से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे में मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने उनसे मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म ‘‘राम सेतु’’ पर चर्चा की। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली। सूत्रों के अनुसार अभिनेता ने शहर के ट्राइडेंट होटल में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी राम सेतु पुल पर आधारित है।

सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि मुख्‍यमंत्री मंगलवार को ही मुंबई पहुंच गये जहां सिने अभिनेता अक्षय कुमार ने उनसे मुलाकात की। बैठक के लिए आमंत्रित प्रतिनिधिमंडल में सुभाष घई, बोनी कपूर, राजकुमार संतोषी, सुधीर मिश्रा, रमेश सिप्पी, तिग्मांशु धूलिया, मधुर भंडारकर, उमेश शुक्ला, टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार, पेन स्टूडियो के जयंतीलाल गडा और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर सहित अन्य फिल्मकार शामिल हैं।  इस दौरान यूपी में फिल्मसिटी प्रोजेक्‍ट को लेकर चर्चा हुई।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं और इसके दृष्टिगत राज्य सरकार फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। राज्य में फिल्म शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म शूटिंग करने वाले निर्माताओं को हर संभव सहयोग व सुविधा प्रदान की जा रही है।

योगी ने कहा कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी कला का सदुपयोग करते हुए ‘टायलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म के माध्यम से समाज को प्रेरक संदेश दिया। ऐसी फिल्में समाज में जागरूकता बढ़ाने में मददगार सिद्ध होती हैं। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की तथा राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जा चुकी है।

यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपये के बॉण्ड को सूचीबद्ध किया जा रहा है। उत्तर भारत में किसी नगर निकाय द्वारा बॉण्‍ड जारी करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। राज्‍य सरकार के प्रवक्‍ता ने बताया कि स्टॉक एक्सचेंज में नगर निगम बॉण्‍ड के सूचीबद्ध हो जाने से प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने से नगर निगम बॉंड की खरीद- फरोख्त सुनिश्चित हो सकेगी। लखनऊ नगर निगम बॉण्ड में निवेशकों की अच्छी रुचि रही। इसमें 10 साल की अवधि के लिये 8.5 प्रतिशत की अत्यंत आकर्षक कूपन दर प्राप्त हुई। यह किसी नगर निकाय द्वारा जारी नगर निगम बॉंड की दूसरी सबसे कम दर रही है। बॉंड के लिये निवेशकों से तय मात्रा के मुकाबले साढ़े चार गुना अधिक अभिदान प्राप्त हुये। 

Web Title: CM Yogi Adityanath to meet Bollywood Delegations over the Uttar Pradesh's film city action plan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे