MP: CM शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कहा- लोगों के जीवन को बचाने के लिए जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन बढ़ाएंगे

By अनुराग आनंद | Published: April 7, 2020 04:08 PM2020-04-07T16:08:26+5:302020-04-07T16:12:20+5:30

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम लॉकडाउन का विस्तार करेंगे, स्थिति के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

CM Shivraj Singh Chauhan's big statement, said - if need is to save people's lives, they will increase lockdown | MP: CM शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कहा- लोगों के जीवन को बचाने के लिए जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन बढ़ाएंगे

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं।राज्य के कई शहरों में लॉकडाउन के साथ ही साथ धारा 144 भी लगाया गया है। 

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है। अर्थव्यवस्था फिर से बन सकती है लेकिन अगर लोग मर जाते हैं, तो हम उन्हें कैसे वापस लाएंगे? इसीलिए, अगर जरूरत पड़ी तो हम लॉकडाउन का विस्तार करेंगे, स्थिति के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। इस तरह साफ है कि मध्य प्रदेश के सीएम ने लॉकडाउन को बढ़ाने का संकेत दिया है। 

बता दें कि मध्य प्रदेश के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में इन शहरों में लॉकडाउन के साथ ही साथ धारा 144 भी लगाया गया है। 

इसके अलावा, मध्‍यप्रदेश में अब कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे राज्‍य के सभी कर्मचारियों को इंश्‍योरेंस कवर मिलेगा। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और कोविड-19 पीडि़तों के इलाज में जुटे हेल्‍थ केयर वर्कर्स के लिए 50 लाख रुपये के इंश्‍योरेंस की घोषणाा की है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में कई स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। राजधानी भोपाल में रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में स्वास्थ्य विभाग के छह अधिकारी भी शामिल थे।

स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल और अपर संचालक डॉ. वीणा सिन्हा के बाद अब अपर संचालक कैलाश बुंदेला, संयुक्त संचालक डॉ. उपेंद्र दुबे, उपसंचालक डॉ. सौरभ पुरोहित, डॉ. हिमांशु जायसवार, डॉ. प्रमोद गोयल व कंसलटेंट डॉ. सत्येंद्र पांडे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अन्‍य कर्मचारियों में भय का माहौल है। ऐसी स्थिति में इंश्‍योरेंस की घोषणा से कर्मचारियों को कुछ राहत मिल सकती है।

Web Title: CM Shivraj Singh Chauhan's big statement, said - if need is to save people's lives, they will increase lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे