"जानबूझकर केरल को कमतर दिखाने का प्रयास कर रहे हैं पीएम मोदी", सीएम पिनराई विजयन ने किया प्रधानमंत्री पर पलटवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2023 08:13 IST2023-05-01T08:04:57+5:302023-05-01T08:13:40+5:30

मामले में बोलते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में बंदरगाह शहर कोच्चि में अपने राजनीतिक कार्यक्रम ‘युवम 2023’ के दौरान केरल में कथित बेरोजगारी सहित कई ऐसे बयान दिए जो ‘‘आधारहीन और तथ्यों से परे’’ थे।

CM Pinarayi Vijayan Hits Back At Prime Minister says PM Modi Deliberately Trying To Show Kerala Less | "जानबूझकर केरल को कमतर दिखाने का प्रयास कर रहे हैं पीएम मोदी", सीएम पिनराई विजयन ने किया प्रधानमंत्री पर पलटवार

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsसीएम पिनराई विजयन ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य ने केंद्र के हाथों केवल ‘‘उपेक्षा और भेदभाव’’ का अनुभव किया है।यही नहीं केरल के सीएम विजयन ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान को ‘‘आधारहीन और तथ्यों से परे’’ बताया है।

तिरुवनंतपुरम:  केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कई मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘‘जानबूझकर राज्य को कमतर दिखाने की कोशिश’’ कर रहे हैं। 

यही नहीं मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पीएम मोदी के बेरोजगारी वाले बयान को ‘‘तथ्यों से परे’’ भी बताया है। 

केरल सीएम ने क्या दावा किया है

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य ने केंद्र के हाथों केवल ‘‘उपेक्षा और भेदभाव’’ का अनुभव किया है और वंदे भारत ट्रेन लाने से ये बातें नहीं छिपेंगी। विजयन ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में बंदरगाह शहर कोच्चि में अपने राजनीतिक कार्यक्रम ‘युवम 2023’ के दौरान केरल में कथित बेरोजगारी सहित कई ऐसे बयान दिए जो ‘‘आधारहीन और तथ्यों से परे’’ थे। 

पीएम मोदी पर केरल सीएम ने लगाया यह आरोप

यही नहीं मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह भी दावा किया है कि ‘‘प्रधानमंत्री ने जानबूझकर केरल को कमतर दिखाने की कोशिश की।’’ यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केरल के मुख्यमंत्री ने युवाओं को नौकरी देने के लिए राज्य सरकार की पहल और लोक सेवा आयोग के माध्यम से की गई नियुक्तियों का विवरण भी दिया है। 

Web Title: CM Pinarayi Vijayan Hits Back At Prime Minister says PM Modi Deliberately Trying To Show Kerala Less

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे