CPI-M के जनरल कन्वेंशन में बोले नीतीश- मेरा सुझाव मानेंगे तो 100 से नीचे होगी भाजपा, कहा- जल्दी फैसला कीजिए, देखें

By अनिल शर्मा | Updated: February 18, 2023 15:27 IST2023-02-18T15:20:23+5:302023-02-18T15:27:31+5:30

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राजद नेता ने कहा कि आज देश का माहौल और परिस्थिति ऐसी है कि भाजपा के खिलाफ बोलने पर आप पर छापे मारे जाएंगे, चरित्र हनन किया जाएगा...

cm Nitish said in the General Convention of CPI-M - If congress follow my suggestion BJP will be below 100 seat | CPI-M के जनरल कन्वेंशन में बोले नीतीश- मेरा सुझाव मानेंगे तो 100 से नीचे होगी भाजपा, कहा- जल्दी फैसला कीजिए, देखें

CPI-M के जनरल कन्वेंशन में बोले नीतीश- मेरा सुझाव मानेंगे तो 100 से नीचे होगी भाजपा, कहा- जल्दी फैसला कीजिए, देखें

Highlights पटना के एसके मेमोरियल हॉल में CPI-M का 11वां जनरल कन्वेंशन आयोजित हुआ।वाम नेताओं के अलावा नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव समेत कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद शामिल हुए।नीतीश कुमार ने सभी दलों को एक साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने की अपील की।

पटनाः बिहार के पटना में आयोजित CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस को कहा कि अगर आपने मेरा कहा माना तो भाजपा 100 सीट से नीचे चली जाएगी। नीतीश कुमार ने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं आप जल्दी फैसला ले लीजिए। 

नीतीश ने कहा, कहाँ-कहाँ, किसके साथ एकजुट होकर चुनाव लड़ना है, ये जिस दिन आप (कांग्रेस) फैसला कर लेंगे, हम उस दिन एकजुट हो जाएंगे। अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए। बकौल नीतीश- ये सोच लीजिएगा देशहित में तो आपको भी फायदा होगा, देश को भी फायदा होगा। 

 बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राजद नेता ने कहा कि आज देश का माहौल और परिस्थिति ऐसी है कि भाजपा के खिलाफ बोलने पर आप पर छापे मारे जाएंगे, चरित्र हनन किया जाएगा, छवि को बिगाड़ा जाएगा या जेल भेजा जाएगा और अगर आप भाजपा के साथ रहोगे तो आप हरिश्चंद्र कहलाएंगे।

तेजस्वी ने आगे कहा,  भाजपा के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा वाशिंग मशीन के अंदर साफ कर दिया जाएगा। आप सब लोग देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं इसलिए हम आप सबको धन्यवाद देते हैं।

गौरतलब है कि पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में वामदलों के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई नेता उपस्थित रहे।

Web Title: cm Nitish said in the General Convention of CPI-M - If congress follow my suggestion BJP will be below 100 seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे