Bihar: जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- जल्द ही इस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक बुलाई जाएगी

By एस पी सिन्हा | Published: May 16, 2022 05:09 PM2022-05-16T17:09:40+5:302022-05-16T17:13:13+5:30

मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में आए सुझाव पर सरकार विचार करेगी और उसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोग जातीय जनगणना के शुरू से पक्षधर रहे हैं।

cm nitish kumar to convene all party meeting on caste census in bihar | Bihar: जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- जल्द ही इस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक बुलाई जाएगी

Bihar: जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- जल्द ही इस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक बुलाई जाएगी

Highlightsमुख्यमंत्री ने कहा- सर्वदलीय बैठक में आए सुझाव पर सरकार विचार करेगी उन सुझावों को कैबिनेट के समक्ष किया जाएगा पेश

पटना: जातिगत जनगणना को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जातीय जनगणना पर जल्द ही सभी दलों की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में सभी लोग अपनी-अपनी राय देंगे। जिसके बाद इसके लिए आगे का कदम बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जातिगत आरक्षण के पक्ष में वह हमेसा से ही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में आए सुझाव पर सरकार विचार करेगी और उसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोग जातीय जनगणना के शुरू से पक्षधर रहे हैं। बीच में कोरोना और चुनाव जैसे कारणों से इस पर बैठक नहीं हो पाई। अब जल्द ही सभी दलों की बैठक बुलाई जाएगी। सभी दलों के लोगों का सुझाव लिया जाएगा। 

साथ ही जातीय जनगणना के लिए अधिकारियों को भी लगाया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद जाति आधारित जनगणना पर ढंग से काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे तरीके से किया जाएगा और अधिकारियों को उचित निर्देश दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री से मीडिया ने तेजस्वी से जु्डे सवाल किये तो मुलाकात पर उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मिलने आए थे और उन्हें सबकुछ बता दिया गया है। इस मामले में जल्द ही पहल होगी।

बता दें कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भाजपा के अलावा लगभग सभी दल एकमत हैं। तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर पटना से दिल्ली तक पदयात्रा की बात भी कर दी थी और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ शब्दों में ये कह दिया था कि जदयू इसका विरोध नहीं करेगी। जातीय जनगणना को लेकर राजद और जदयू जहां एक सुर में हैं।

वहीं भाजपा की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है। बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पिछले सप्ताह भी जातीय जनगणना पर कहा कि वे सिर्फ अमीर-गरीब जानते हैं न कि जाति। कई अन्य भाजपा नेता भी जातीय जनगणना का विरोध कर चुके हैं। लेकिन अब एक बार फिर नीतीश कुमार ने दोहराया है कि उनकी सरकार जातीय जनगणना के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाकर इसका समाधान निकल लेंगे।
 

Web Title: cm nitish kumar to convene all party meeting on caste census in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे