'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रणाम किया', बिहार सरकार के मंत्री ने दी सफाई

By एस पी सिन्हा | Updated: November 17, 2024 18:11 IST2024-11-17T18:11:35+5:302024-11-17T18:11:35+5:30

बिहार ग्रामीण विकास कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को चरण स्पर्श नहीं किया, बल्कि उनकी महत्वाकांक्षा और उनके द्वारा बिहार को लेकर किए जा रहे विकास को प्रणाम किया है।

CM Nitish Kumar saluted the ambitious schemes of the Prime Minister, Bihar government minister gave clarification | 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रणाम किया', बिहार सरकार के मंत्री ने दी सफाई

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रणाम किया', बिहार सरकार के मंत्री ने दी सफाई

Highlightsनीतीश कुमार के द्वारा पीएम मोदी का पांव छुने पर विपक्ष के द्वारा मुद्दा बना लिया गया हैनीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को चरण स्पर्श नहीं कियाकहा- मुख्यमंत्री ने उनकी महत्वाकांक्षा और उनके द्वारा बिहार को लेकर किए जा रहे विकास को प्रणाम किया

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांव छुने पर विपक्ष के द्वारा मुद्दा बना लिया गया है। ऐसे में बिहार ग्रामीण विकास कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को चरण स्पर्श नहीं किया, बल्कि उनकी महत्वाकांक्षा और उनके द्वारा बिहार को लेकर किए जा रहे विकास को प्रणाम किया है। जिसे कुछ लोग राजनीतिक विषय बना रहे हैं। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई काम नहीं है। वो बस ऐसे ही मुद्दों की तलाश में रहता है, जिसे लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा जा सके। अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष सिर्फ नीतीश कुमार के आसपास घूमता रहता है। वो सिर्फ यही देखता रहता है कि कैसे भी करके नीतीश कुमार को घेरा जा सके। लेकिन, आज तक विपक्ष को इस काम में सफलता नहीं मिल पाई। यह उसी का नतीजा है कि कई मौकों पर विपक्ष के नेताओं की कुंठा साफ परिलक्षित होती रहती है। 

उन्होंने कहा, मैं एक बार फिर इस बात को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरण स्पर्श नहीं किए हैं बल्कि उनकी आकांक्षा को स्पर्श किया है। इससे हम सभी प्रभावित हुए हैं। इस बात को बिल्कुल भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास देश के लिए महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे अगर जमीन पर उतारा जाए, तो देश में चौतरफा विकास की बयार बहेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महत्वाकांक्षा को लेकर बिहार में काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की आकांक्षा को बल प्रदान किया है। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं, यह उसी का सूचक है। लेकिन कुछ लोग इसे राजनीतिक दृष्टि से देख रहे हैं। जिसे जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। जनता पर्दे के पीछे की सच्चाई से पूरी तरह वाकिफ है।

Web Title: CM Nitish Kumar saluted the ambitious schemes of the Prime Minister, Bihar government minister gave clarification

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे