''इस सरकार को बदलिए... यहां कुछ भी नहीं है", मेघालय में बोलीं ममता बनर्जी, कहा- "हम इसे बंगाल से नहीं चलाएंगे..."

By भाषा | Updated: February 23, 2023 08:07 IST2023-02-23T07:40:24+5:302023-02-23T08:07:06+5:30

मेघालय की एक चुनावी रैली में बोलते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि ‘‘तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मेघालय का विकास कर सकती है... इस सरकार को बदलिए... यहां कुछ भी नहीं है। मेडिकल कॉलेज नहीं है, इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है, कोई विकास नहीं है, लेकिन घोटाले हैं।’’

CM Mamata Banerjee said at Meghalaya election rally Don't let people coming from outside impose CAA NRC on you | ''इस सरकार को बदलिए... यहां कुछ भी नहीं है", मेघालय में बोलीं ममता बनर्जी, कहा- "हम इसे बंगाल से नहीं चलाएंगे..."

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsमेघालय की एक चुनावी रैली में सीएम ममता बनर्जी ने जमकर भाजपा पर हमला बोला है। रैली में उन्होंने कहा है कि मेघालय के लोग बाहर से आने वाले लोगों को अपने ऊपर सीएए, एनआरसी न थोपने दें।यही नहीं रैली में उन्होंने जनता से टीएमसी को वोट देने की अपील भी की है।

शिलांग: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि मेघालय का विकास टीएमसी कर सकती है। ऐसे में सीएम ममता ने राज्य में मौजूद सरकार को बदलने को कहा है। 

उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि यहां पर कुछ भी नहीं है और न ही विकास किया गया है, यहां पर केवल घोटाला हुआ है। रैली में सीएम ने यह भी कहा है कि उनकी पार्टी बाहर से आने वाले लोगों को इस पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) नहीं थोपने देगी। 

इस पर बोलते हुए उन्होंने कोनराड संगमा सरकार पर राज्य में ‘‘विकास कार्य नहीं करने’’ और ‘‘घोटाले’’ में शामिल होने का भी आरोप भी लगाया है। 

मेघालय को गुवाहाटी या दिल्ली के नहीं बल्कि यहां के लोग ही चलाएंगे- सीएम ममता

मामले में बोलते हुए सीएम बनर्जी ने मेघालय में एक चुनावी रैली में कहा है कि ‘‘बाहरी लोग राष्ट्रीय नागरिक पंजी, संशोधित नागरिकता कानून, गोलियों और स्कैंडल के माध्यम से आपको दबाकर यहां शासन करना चाहते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं करें। बाहर से आने वाले लोगों को अपने ऊपर सीएए, एनआरसी लागू न करने दें।’’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ मेघालय को गुवाहाटी या दिल्ली के नहीं, बल्कि उनके लोग ही चलायेंगे। हम इसे बंगाल से नहीं चलायेंगे। हम आपके मित्र हैं और आपकी जो भी जरूरत होगी, हम आपकी मदद करेंगे।’’ 

टीएमसी कर सकती है मेघालय का विकास- सीएम ममता

रैली में बोलते हुए सीएम ममता ने कहा है कि ‘‘तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मेघालय का विकास कर सकती है... इस सरकार को बदलिए... यहां कुछ भी नहीं है। मेडिकल कॉलेज नहीं है, इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है, कोई विकास नहीं है, लेकिन घोटाले हैं।’’ यही नहीं बनर्जी ने लोगों से उनकी पार्टी को वोट देने की अपील भी की है। उन्होंने आगे कहा है कि ‘‘मेघालय में टीएमसी को वोट दें, हम दिल्ली से भाजपा को बाहर करेंगे।’’ 

Web Title: CM Mamata Banerjee said at Meghalaya election rally Don't let people coming from outside impose CAA NRC on you

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे