सीएम ममता बनर्जी को किया बैन, तेजस्वी यादव बोले- BJP का गुलाम बना निर्वाचन आयोग

By एस पी सिन्हा | Published: April 13, 2021 08:14 PM2021-04-13T20:14:38+5:302021-04-13T20:15:56+5:30

दिल्ली से पटना पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग अब भाजपा मीडिया सेल की तौर पर काम कर रहा है.

CM Mamata Banerjee banned Tejashwi Yadav attack Election Commission enslaved by BJP | सीएम ममता बनर्जी को किया बैन, तेजस्वी यादव बोले- BJP का गुलाम बना निर्वाचन आयोग

उल्लेखनीय है कि बंगाल में ममता बनर्जी को 24 घंटा के लिए चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया है.

Highlightsममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर रोक लगाए जाने से नाराजगी जताई है. हकीकत यह है कि चुनाव आयोग और भाजपा आयोग बनकर रह गया है.एकतरफा कार्रवाई की जा रही है वह इस बात का प्रमाण है.

पटनाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवचुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर रोक लगाये जाने पर भड़कते हुए कहा है कि बंगाल में चुनाव आयोग का निर्णय असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है.

चुनाव आयोग अपना काम ना कर सत्ता पक्ष की गुलामी कर रही है. उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर रोक लगाए जाने से नाराजगी जताई है. दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग अब भाजपा मीडिया सेल की तौर पर काम कर रहा है.

उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि चुनाव आयोग और भाजपा आयोग बनकर रह गया है. जिस तरह एकतरफा कार्रवाई की जा रही है वह इस बात का प्रमाण है. उल्लेखनीय है कि बंगाल में ममता बनर्जी को 24 घंटा के लिए चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया है. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष जबदस्त भड़के हुए हैं.

वहीं भाजपा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की तरफ से लगाए आरोपों पर जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी को उनकी खुद की पार्टी नहीं पूछ रही है. पूर्व उपमुख्यमंत्री हाशिए पर चले गए हैं. लिहाजा खबरों में बने रहने के लिए वह कुछ भी बयान देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी कितना सच बोलते हैं यह बात सबको पता है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मधुबनी कांड के पीछे भाजपा विधायक की भूमिका रही है. इस मामले में अब तक के भाजपा नेताओं के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. खुद पीड़ित परिवार के लोग बयान दे रहे हैं. लेकिन सुशील मोदी अपनी डफली बजाने से बाज नहीं आते.

तेजस्वी यादव ने दिन-प्रतिदिन बिहार में बढ़ रहे कोरोना को लेकर कहा कि लोगों को सख्ती से एहतियात बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही कहा कि सरकार को भी इस मामले में खास इंतजाम किया करना चाहिए.

Web Title: CM Mamata Banerjee banned Tejashwi Yadav attack Election Commission enslaved by BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे