लाइव न्यूज़ :

Modi-Mamata Meeting: ममता की दो टूक- CAA, NRC और NPR वापस लें, पीएम मोदी ने कहा- दिल्ली में बात करेंगे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 12, 2020 09:24 IST

प्रधानमंत्री के साथ राजभवन में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि मोदी ने उसने नई दिल्ली आकर इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कहा है.

Open in App

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विवादित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों पर फिर से विचार करने तथा इन्हें वापस लेने का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री के साथ राजभवन में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि मोदी ने उसने नई दिल्ली आकर इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कहा है.

बंगाल के 28 हजार करोड़ बकाया

मुख्यमंत्री ने कहा, '' यह शिष्टाचार मुलाकात थी. मैंने उनसे 28,000 करोड़ रुपए के बारे में बताया, जो राज्य को केंद्र सरकार से मिलना अभी बाकी है.'' तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ''मैंने उनसे कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हम भी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हैं. वे इन मुद्दों पर फिर से विचार करें और सीएए वापस लें. मैंने उनसे कहा कि जनता के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए और किसी भी नागरिक को छोड़ना या प्रताडि़त नहीं किया जाना चाहिए. केंद्र सरकार को इन मुद्दों और सीएए को वापस लेने पर फिर से विचार करना चाहिए.''

जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने क्या जवाब दिया तो बनर्जी ने कहा, ''राज्यों से संबंधित मामले के बारे में उन्होंने कहा कि वह दस्तावेजों और इन मुद्दों (सीएए, एनआरसी और एनपीआर) को देखेंगे. वे कुछ सरकारी कार्यक्रमों के लिए आए हैं, इसलिए यदि कोई मौका आता है, तो वे नई दिल्ली में इन विषयों पर बात करेंगे.''

बंगाल में कभी लागू नहीं होगा

बैठक के ठीक बाद ममता राजभवन से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित रानी रासमणि रोड पर सीएए के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं. वहां उन्होंने अपना रुख दोहराया कि नए नागरिकता कानून को बंगाल में कभी भी लागू नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएए की अधिसूचना केवल कागज तक सीमित रहेगी और इसे न तो देश में और न ही बंगाल में लागू किया जाएगा. हम सीएए लागू नहीं करेंगे. यह असंवैधानिक, अवैध और गलत है. जो लोग केंद्र की सत्ता में हैं, उन्हें केवल इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए कि उनके पास बहुमत (संसद में) है. जिन लोगों को अभी स्थिति को समझना बाकी है, उन्हें अब जागना होगा. अपनी आंखें खुली रखकर सोने का कोई मतलब नहीं है.''

मोदी से मिलने पर छात्रों ने किया ममता का विरोध

वामपंथी छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात के दौरान राजभवन के पास प्रदर्शन किया. तृणमूल छात्र परिषद के सीएए विरोधी धरने के मंच से कुछ ही दूर इन छात्रों ने 'आजादी' और 'शेम-शेम' के नारे लगाए. उन्होंने मोदी से मिलने पर ममता से सफाई देने की मांग की. ममता जब मुलाकात के बाद तृणमूल के धरने के मंच पर पहुंचीं, तो उन्होंने छात्रों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, तृणमूल के छात्रों ने जवाबी नारेबाजी की.

हालांकि, बाद में ममता ने कहा, ''मैं अकेली नेता हूं, जिसने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे (सीएए, एनआरसी, एनआरपी) पर सीधी बात की है. मेरे अलावा किसने यह किया? प्रधानमंत्री से मिलना किसी राज्य के मुख्यमंत्री का संवैधानिक कर्तव्य है.'' डेरेक भी उखड़े उधर, राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ममता की आलोचना कर रहे प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधते हुए कहा, ''आप कितने जुलूसों में चले हैं? आपने कितने विरोधों का नेतृत्व किया है? सोफे पर बैठकर सलाह देना बंद करें.''

टॅग्स :ममता बनर्जीपश्चिम बंगालनरेंद्र मोदीनागरिकता संशोधन कानूनएनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजिका)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें