लाइव न्यूज़ :

मुख्यमंत्री बनते ही CM कुमारस्वामी ने किया बीजेपी पर हमला, कहा-'हमने मोदी के अश्वमेध घोड़े को रोक दिया'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 24, 2018 04:07 IST

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि जेडीएस-कांग्रेस अपना लक्ष्य हासिल करते हुए कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अश्वमेध घोड़े को रोकने में सफल रहे।

Open in App

बेंगलुरु, 24 मई: कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को शपथ लेने के तुरंत बाद बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस अपना लक्ष्य हासिल करते हुए कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अश्वमेध घोड़े को रोकने में सफल रहे। उन्होंने कहा, 'मैंने उत्तर प्रदेश (विधानसभा) चुनाव के नतीजे आने के बाद कहा था कि मेरा लक्ष्य नरेंद्र मोदी और अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष) के अश्वमेध घोड़े को रोकना है।'

कुमारस्वामी ने कहा कि बुधवार को कांग्रेस-जेडीएस ने मिलकर कर्नाटक में उनके अश्वमेध घोड़े को रोक दिया। उन्होंने खुद को 'परिस्थितियों की उपज' बताते हुए कहा कि उन्होंने कई नेताओं की सलाह पर 'राष्ट्रीय हित' में कांग्रेस से हाथ मिलाने का फैसला किया। जेडीएस नेता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से कहा, 'शायद आने वाले दिनों में अमित शाह को एक बेजान अश्वमेध घोड़ा लेकर नरेंद्र मोदी के पास जाना होगा क्योंकि हमने उनके घोड़े को रोक दिया है।'

कुमारस्वामी ने कहा कि कई लोगों को संदेह था कि गठबंधन सरकार चलेगी या नहीं, उन्होंने ऐसे लोगों को आश्वस्त किया कि वह एक स्थिर सरकार देंगे। उन्होंने कहा, 'इस सरकार के लंबे समय तक चलने को लेकर संदेह है। मैं अपने एवं अपनी सरकार के आचरण के साथ सुनिश्चित करूंगा कि यह सोच बदले। मैं राज्य के लोगों से यह बात साफ कर देना चाहता हूं'

मुख्यमंत्री ने यह बात मानते हुए कि यह शंकाएं इस वजह से हैं क्योंकि 2006 में जेडीएस ने कांग्रेस का साथ छोड़ते हुए बीजेपी के साथ मिलकर सरकार का गठन किया था, कहा, 'इसके बाद हमारे (दोनों पार्टियों के) संबंधों की प्रवृत्ति से एक दूसरे में हमारे विश्वास को लेकर संदेह पैदा हुआ। मैं राज्य के लोगों को बताना चाहता हूं कि यह सरकार एक स्थिर सरकार होगी। गठबंधन सरकार एक पार्टी की सरकार से ज्यादा स्थिर होगी।'

उन्होंने कहा, 'हम अपने मतभेदों को कोई जगह नहीं देंगे और राज्य की समस्याएं सुलझाने के लिए काम करेंगे।' कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले कहा था कि किसी भी पार्टी को बहुमत ना मिलने पर वह विपक्ष में बैठेंगे और किसी भी पार्टी के साथ समझ नहीं बनाएंगे और वह 'परिस्थितियों की उपज' हैं। उन्होंने कहा, 'मैं परिस्थितियों की उपज हूं, मेरे लिए व्यक्तिगत इच्छाओं एवं फैसलों को दरकिनार करना अपरिहार्य हो गया।'

कुमारस्वामी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद कई राष्ट्रीय नेताओं ने उन्हें सलाह दी कि वह राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार का गठन करें। उन्होंने अपने शपथग्रहण समारोह में कई दलों के नेताओं की मौजूदगी का हवाला देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि उन सब का साथ आना एक नया घटनाक्रम है।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'समारोह में उन सब के आने से आप समझ सकते हैं कि मैंने खुद को परिस्थितियों की उपज क्यों कहा।'

शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , उनकी मां एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी , बसपा प्रमुख मायावती , आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन , माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी , सपा नेता अखिलेश यादव , बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , राकांपा नेता शरद पवार सहित अन्य मौजूद थे। कुमारस्वामी ने आगे अपने लिए चुनौतियां मौजूद होने की बात मानते हुए कहा , 'मेरे लिए यह सरकार चलाना आसान नहीं होगा। मुझे पूरी सावधानी के साथ हर एक कदम उठाना होगा , यही स्थिति है।'

उन्होंने कहा कि कई नेताओं को लगता है कि उनके नेतृत्व में नयी सरकार एक 'मॉडल सरकार' साबित होगी। कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं उनका एवं लोगों का खुद में विश्वास बनाए रखने की कोशिश करूंगा और आगे बढूंगा।'(भाषा इनपुट के साथ )

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018एचडी कुमारस्वामीकांग्रेसजनता दल (सेक्युलर)भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की