सीएम केजरीवाल आज नहीं करेंगे हरियाणा के आदमपुर में रोड शो, गुजरात पुल हादसे की वजह से लिया फैसला

By भाषा | Updated: October 31, 2022 12:03 IST2022-10-31T11:53:28+5:302022-10-31T12:03:45+5:30

मामले में बोलते हुए राज्यसभा के सदस्य एवं पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा, ‘‘गुजरात में हुए पुल हादसे की वजह से अरविंद जी का सोमवार को होने वाला रोड शो रद्द कर दिया गया है।’’

CM Kejriwal will not do road show Haryana's Adampur today canceled due to Gujarat bridge accident | सीएम केजरीवाल आज नहीं करेंगे हरियाणा के आदमपुर में रोड शो, गुजरात पुल हादसे की वजह से लिया फैसला

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsसीएम केजरीवाल आज हरियाणा के आदमपुर में रोड शो करने वाले थे। ऐसे में आज वे ये रोड शो को नहीं करेंगे। उन्होंने ऐसा फैसला गुजरात पुल हादसे को देखते हुए लिया है।

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मोरबी में पुल टूट कर गिरने की घटना के मद्देनजर हरियाणा के आदमपुर में अपना रोड शो रद्द कर दिया है। 

आपको बता दें कि आगामी उपचुनाव में अपने उम्मीदवार का प्रचार करने के लिए वह आमदपुर में आज यानी सोमवार को रोड शो करने वाले थे। ऐसे में उपचुनाव के लिए यहां तीन नवंबर को मतदान होना है। 

हरियाणा ‘आप’ प्रमुख ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए राज्यसभा के सदस्य एवं पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा, ‘‘गुजरात में हुए पुल हादसे की वजह से अरविंद जी का सोमवार को होने वाला रोड शो रद्द कर दिया गया है।’’ 

गौरतलब है कि इस सीट से विधायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के अगस्त में विधायक पद से इस्तीफा देने और कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के कारण यहां उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बुधवार को ‘आप’ के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किया था। 

केजरीवाल ने शुरुआत की थी ‘मेक इंडिया नंबर वन’ प्रचार अभियान 

केजरीवाल ने पिछले महीने हिसार से पार्टी के ‘मेक इंडिया नंबर वन’ प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। सुशील गुप्ता ने रविवार को बालसमंद गांव में घर-घर जाकर पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह के लिए वोट मांगे। 

गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बने केबल पुल के टूटने से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सोमवार को 132 हो गई। यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आमजन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था। पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया। 

Web Title: CM Kejriwal will not do road show Haryana's Adampur today canceled due to Gujarat bridge accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे