CM कमलनाथ ने बोला BJP पर हमला, कहा-उसके शासनकाल के घोटालों का किया जाएगा खुलासा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 10, 2019 20:37 IST2019-01-10T20:37:42+5:302019-01-10T20:37:42+5:30

मुख्यमंत्री ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सदन में परंपराएं टूटी है, हमें इस बात का दुख है, लेकिन इसकी शुरूआत भाजपा ने की है. उन्होंने कहा कि विधायकों को भाजपा ने प्रलोभन देने की कोशिश की है और कई सालों की परंपरा को विपक्ष ने तोड़ा. 

CM kamal nath attacks on bjp and says we will expose his government scam | CM कमलनाथ ने बोला BJP पर हमला, कहा-उसके शासनकाल के घोटालों का किया जाएगा खुलासा

CM कमलनाथ ने बोला BJP पर हमला, कहा-उसके शासनकाल के घोटालों का किया जाएगा खुलासा

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने परंपराओं को तोड़ा है और सदन की प्रक्रियाओं का पालन भी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में हुए घोटालों के खुलासे किए जाएंगे. अभी तो बहुत सारे खुलासे होंगे.

यह बात मुख्यमंत्री ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सदन में परंपराएं टूटी है, हमें इस बात का दुख है, लेकिन इसकी शुरूआत भाजपा ने की है. उन्होंने कहा कि विधायकों को भाजपा ने प्रलोभन देने की कोशिश की है और कई सालों की परंपरा को विपक्ष ने तोड़ा. 

उन्होंने कहा कि फूट डालने की मंशा के साथ भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था, निरंतर भाजपा का प्रलोभन का प्रयास जारी रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए स्पीकर का चुनाव प्राथमिकता नहीं थाख बल्कि अपना बहुमत साबित करना प्राथमिकता में रहा और हमने बहुमत साबित करकर बताया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भाजपा ने परंपरा तोड़ी तो हमने उसी तरह जवाब दिया. उसके बाद ही उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ने का हमने फैसला लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा को वोटिंग से डर था कि बहुत सारे खुलासे ना हो जाएं, अभी बहुत सारे खुलासे होंगे. 

उन्होंने कहा कि भाजपा को हमने वोटिंग का आफर दिया, लेकिन वो वोटिंग चाहते ही नहीं थे. हमने नियम का पूरी तरह से पालन किया. मध्यप्रदेश के विकास का काम करना हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौतियां है. आज सोच व नजरिये में परिवर्तन की जरूरत. उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथ मिलकर काम करने का हमेशा प्रयास रहेगा.

Web Title: CM kamal nath attacks on bjp and says we will expose his government scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे