जीएसटी परिषद में मुख्यमंत्री खुद करें गोवा का प्रतिनिधित्व: एमजीपी विधायक

By भाषा | Updated: June 1, 2021 17:51 IST2021-06-01T17:51:12+5:302021-06-01T17:51:12+5:30

CM himself should represent Goa in GST Council: MGP MLA | जीएसटी परिषद में मुख्यमंत्री खुद करें गोवा का प्रतिनिधित्व: एमजीपी विधायक

जीएसटी परिषद में मुख्यमंत्री खुद करें गोवा का प्रतिनिधित्व: एमजीपी विधायक

पणजी, एक जून महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुदीन धवलीकर ने मंगलवार को मांग की कि गोवा सरकार जीएसटी परिषद में परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो के स्थान पर किसी और को नियुक्त करे, क्योंकि उनका जीएसटी परिषद की बैठक में तमिलनाडु के वित्त मंत्री से विवाद हो गया था।

गोडिन्हो का 28 मई को हुई 43वीं जीएसटी परिषद की बैठक के दौरान राज्यों को मुआवजे के मुद्दे पर तमिलनाडु के मंत्री पलानीवेल त्यागराजन से विवाद हो गया था।

धवलीकर ने पत्रकारों से कहा, “गोडिन्हो को जीएसटी परिषद में तब नियुक्त किया गया था जब तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बीमार थे। वह अभी भी परिषद में गोवा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास वित्त विभाग है, तो उन्हें ही जीएसटी परिषद में राज्य का प्रतिनिधित्व करना चाहिए।

विधायक ने दावा किया कि तमिलनाडु के वित्त मंत्री काफी काबिल व्यक्ति हैं और उनसे विवाद में पड़कर गोडिन्हो ने गोवा के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है।

धवलीकर ने राज्य की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को छुपाने की राज्य सरकार की कोशिशों की भी आलोचना की।

गोडिन्हो ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद से राज्य को वित्तीय संकट से निपटने में मदद करने के लिए अग्रिम मुआवजा जारी करने का आग्रह किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CM himself should represent Goa in GST Council: MGP MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे