हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी विधानसभा में दे सकती हैं दिखाई, दुमका सीट से बनाया जा सकता है उम्मीदवार

By एस पी सिन्हा | Updated: January 9, 2020 06:21 IST2020-01-09T06:21:45+5:302020-01-09T06:21:45+5:30

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वार दुमका सीट से त्यागपत्र दिये जाने के बाद छह महीने के अंदर दुमका में उपचुनाव होंगे और इसको लेकर झामुमो के उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के अंदर और बाहर कयास लगाए जा रहे हैं.

cm hemant soren wife kalpana soren may be fight on dumka seat jmm candidate | हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी विधानसभा में दे सकती हैं दिखाई, दुमका सीट से बनाया जा सकता है उम्मीदवार

हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी विधानसभा में दे सकती हैं दिखाई, दुमका सीट से बनाया जा सकता है उम्मीदवार

Highlightsदुमका संसदीय क्षेत्र से हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन आठ बार सांसद रह चुके हैं। शायद यही कारण है कि हेमंत सोरेन अब इस सीट को अपने परिवार के पास हीं रखने के मूड में दिखाई देने लगे हैं.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्या अब अपनी पत्नी के साथ विधानसभा में नजर आयेंगे? ऐसी अटकलों का बाजार गर्म है. चर्चा है कि हेमंत सोरेन के द्वारा छोडे गये दुमका विधानसभा सीट से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन बतौर झामुमो उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर सकती हैं. हालांकि हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन भी इस सीट से चुनाव लड़ने को इच्छुक दिखाइ दे रहे हैं.

यहां उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वार दुमका सीट से त्यागपत्र दिये जाने के बाद छह महीने के अंदर दुमका में उपचुनाव होंगे और इसको लेकर झामुमो के उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के अंदर और बाहर कयास लगाए जा रहे हैं. वैसे यह तय माना जा रहा है कि झामुमो दुमका सीट सोरेन परिवार के पास ही रखने की कवायद में जुटी है. लेकिन वहां से उम्मीदवार कौन होगा इसका खुलासा समय आने पर ही होगा. 

ऐसे में पहला नाम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का है, जबकि दुसरे दावेदार के तौर पर हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का आ रहा है. वैसे सूत्रों की मानें तो कल्पना को चुनाव लड़ाने की स्थिति में बसंत के लिए राज्यसभा का विकल्प खुला रहेगा. 

यहां बता दें कि दुमका संसदीय क्षेत्र से उनके पिता शिबू सोरेन आठ बार सांसद रह चुके हैं और इसी आधार पर पार्टी लोगों से गहरा लगाव का दावा करती है. पिछले विधानसभा चुनाव में दुमका से स्वयं हेमंत सोरेन चुनाव हार गए थे और बाद में हुए लोकसभा चुनाव में शिबू सोरेन को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद यह कहा जाने लगा था कि यहां उनकी स्थिती कमजोर पड़ती जा रही है. लेकिन हेमंत सोरेन ने इस सीट पर जीत दर्ज कर एक बार फिर स्थिति मजबूत कर ली है और इसी मजबूत स्थिति को पार्टी आगे बढ़ाना चाहती है. 

शायद यही कारण है कि हेमंत सोरेन अब इस सीट को अपने परिवार के पास हीं रखने के मूड में दिखाई देने लगे हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपने पति के साथ विधानसभा में दिखाई दे सकती हैं.

Web Title: cm hemant soren wife kalpana soren may be fight on dumka seat jmm candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे