दिल्ली बॉर्डर सोमवार से खोला जाएगा, होटल रहेंगे बंद, 8 जून से कैसी होगी दिल्ली, CM केजरीवाल ने दिया हर अपडेट

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 7, 2020 12:29 IST2020-06-07T12:29:13+5:302020-06-07T12:29:13+5:30

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 27, 654 हो चुकी है। इसमें 16, 229 सक्रिय मामले हैं और 10664 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 761 हो गए हैं।

CM Arvind Kejriwal says Delhi borders open tomorrow Hotels remain closed all details | दिल्ली बॉर्डर सोमवार से खोला जाएगा, होटल रहेंगे बंद, 8 जून से कैसी होगी दिल्ली, CM केजरीवाल ने दिया हर अपडेट

Arvind Kejriwal (File Photo)

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पताल दिल्ली के लिए आरक्षित रहेंगे।कल से दिल्ली में रेस्तरां, मॉल्स और धार्मिक स्थल खोले जाएंगे-अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आठ जून के बाद दिल्ली में क्या कुछ बदलेगा इसको लेकर आज (7 जून) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हम कल (8 जून) से दिल्ली के बॉर्डर खोल रहे हैं। दिल्ली में कल से मंदिर और रेस्तरां खुलेंगे लेकिन होटल और  बैंक्वेट हॉल अभी नहीं खुलेंगे। केजरीवाल ने बताया, कल से दिल्ली में रेस्तरां, मॉल्स और धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबको अनिवार्य है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार के 10,000 बेड हैं, केंद्र सरकार के भी 10,000 बेड हैं। कैबिनेट ने ये फैसला लिया है कि दिल्ली के अस्पताल केवल दिल्ली के लोगों के लिए रिजर्व होने चााहिए, केंद्र सरकार के अस्पताल सबके लिए खुले रहेंगे। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कुछ निजी अस्पताल ऐसे हैं जो खास किस्म की सर्जरी करते हैं जो सर्जरी बाकी देशभर में उपलब्ध नहीं है। ऐसे अस्पताल पूरे देश के लोगों के लिए खुले रहेंगे। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, कुछ ऐसे इलाज और सर्जरी है जो देशभर में सिर्फ दिल्ली में होती है, ऐसे इलाज और सर्जरी के लिए अस्पताल देशभर के सभी लोगों के लिए खुले रहेंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में कमिटी और लोगों के सुझाव के अनुसार ये फैसला लिया है कि कल दिल्ली के बॉर्डर खोल दिए जाएंगे। 

दिल्लीवालों ने सुझाव दिया- कोरोना काल में बाहरी लोगों का दिल्ली के अस्पतालों में ना हो इलाज

दिल्ली सीएम ने कहा, पिछले हफ्ते हमने दिल्ली के लोगों को पूछा था कि क्या दिल्ली के अस्पताल सभी राज्य के लिए खुलने चाहिए? तो 90 फीसदी लोगो का कहना है कि जब-तक कोरोना है तब तक दिल्ली के अस्पताल दिल्ली के लोगों के लिए ही आरक्षित होने चाहिए।

भारत में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के चौथे चरण के खत्म होने के बाद सरकार ने अनलॉक-1 की शुरुआत एक जून से की है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से कई रियायतें दी जा रही हैं। सरकार ने इसी के तहत बेहद संक्रमण क्षेत्रों के बाहर सभी शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थलों को आठ जून से फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, मॉल में सिनेमा हॉल, गेमिंग जोन और बच्चों के खेलने के स्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

भारत में कोरोना वायरस के ताजा अपडेट

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में कोविड-19 के 27, 654 मामले हो गए हैं। इसमें से 16, 229 सक्रिय मामले हैं और 10664 ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोविड-19 से 761 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं देश में रविवार (7 जून)  को लगातार पांचवे दिन भी एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आने का सिलसिला जारी रहा जहां, 9,971 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,46,628 पर पहुंच गई है वहीं मृतक संख्या 6,929 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में शनिवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 287 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: CM Arvind Kejriwal says Delhi borders open tomorrow Hotels remain closed all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे