जम्मू-कश्मीर के एक गांव में बादल फटा, 30 से लोग अधिक लापता

By भाषा | Updated: July 28, 2021 08:47 IST2021-07-28T08:47:18+5:302021-07-28T08:47:18+5:30

Cloud bursts in a village in Jammu and Kashmir, more than 30 people missing | जम्मू-कश्मीर के एक गांव में बादल फटा, 30 से लोग अधिक लापता

जम्मू-कश्मीर के एक गांव में बादल फटा, 30 से लोग अधिक लापता

जम्मू, 28 जुलाई जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले के एक सुदूर गांव में बुधवार तड़के बादल फटने की घटना में 30 से अधिक लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बचाव दलों को दाचन तहसील के होनजार गांव भेजा गया है तथा घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

जम्मू में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान है जिसके चलते किश्तवार के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले और फिसलन वाले क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

जिला प्रशासन ने मंगलवार रात को जारी एक परामर्श में कहा, ‘‘मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है जिससे नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ सकता है और उनके निकट रहने वाले लोगों के लिए खतरा हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cloud bursts in a village in Jammu and Kashmir, more than 30 people missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे