Cloud burst near Amarnath: हादसे में अब तक 13 शव हुए बरामद, पीएम मोदी ने जताया दुख

By रुस्तम राणा | Updated: July 8, 2022 21:25 IST2022-07-08T21:15:25+5:302022-07-08T21:25:50+5:30

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति का जायजा लिया।

Cloud burst near Amarnath Prime Minister Narendra Modi expresses anguish about the cloud burst near Amarnath cave in J&K | Cloud burst near Amarnath: हादसे में अब तक 13 शव हुए बरामद, पीएम मोदी ने जताया दुख

Cloud burst near Amarnath: हादसे में अब तक 13 शव हुए बरामद, पीएम मोदी ने जताया दुख

Highlightsएनडीआरएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ के द्वारा बचाव कार्य जारी हैडीजीपी ने बताया अब तक इस हादसे में 13 लोगों के शव बराम किए गए हैं

श्रीनगर: अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने की घटना सामने आई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों के शव बरामद किए जा चुके है। इसके अलावा एनडीआरएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ के द्वारा बचाव कार्य जारी है। राज्य के डीजीपी दिलबाग ने बताया कि अब तक इस हादसे में 13 लोगों के शव बराम किए गए हैं।

वहीं इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति का जायजा लिया। बचाव और राहत कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

वहीं इस घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने एलजी मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।

इस हादसे के कारण अमरनाथ गुफा के बाहर अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। बादल फटने से वहां पर कुछ लंगरों को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि पानी के सैलाब में कई कैंप बह गए। इन कैंपों में लोग ठहरे हुए थे। ये घटना शाम करीब 5. 30 बजे हुई। ये घटना पवित्र अमरनाथ गुफा के निचले हिस्से में हुई है। मौके पर एनडीरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मौजूद हैं। 

Web Title: Cloud burst near Amarnath Prime Minister Narendra Modi expresses anguish about the cloud burst near Amarnath cave in J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे