बच्चों के लिए कोविड टीकों का क्लिनिकल परीक्षण पूरा होने वाला है : केंद्र ने अदालत को बताया को

By भाषा | Published: July 16, 2021 01:55 PM2021-07-16T13:55:15+5:302021-07-16T13:55:15+5:30

Clinical trial of Kovid vaccines for children nearing completion: Center tells court to | बच्चों के लिए कोविड टीकों का क्लिनिकल परीक्षण पूरा होने वाला है : केंद्र ने अदालत को बताया को

बच्चों के लिए कोविड टीकों का क्लिनिकल परीक्षण पूरा होने वाला है : केंद्र ने अदालत को बताया को

नयी दिल्ली, 16 जुलाई केंद्र ने दिल्ली उच्च न्यायालय को शुक्रवार को बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन का क्लिनिकल परीक्षण जारी हैं और यह पूरा होने की कगार पर पहुंच गया है।

केंद्र ने कहा कि सरकार नीति बनाएगी और विशेषज्ञों की अनुमति के बाद ही बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने कहा, “परीक्षण पूरा हो जाने दीजिए, नहीं तो बिना परीक्षण के टीका लगाने से, वह भी बच्चों के मामले में, यह आपदा हो जाएगी।”

पीठ ने कहा, “एक बार परीक्षण पूरे हो जाएं, तो आप जल्द से जल्द इसे बच्चों पर लागू करें। पूरा देश इंतजार कर रहा है।”

अदालत ने मामले में अगली सुनवाई छह सितंबर को निर्धारित की है।

उच्च न्यायालय एक नाबालिग की ओर से दायर जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई कर रहा था। इसनमें 12 से 17 आयुवर्ग के बच्चों के तत्काल टीकाकरण के निर्देश देने का इस आधार पर अनुरोध किया गया था कि आशंका है कि कोविड-19 की तीसरी लहर उन्हें ज्यादा प्रभावित करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clinical trial of Kovid vaccines for children nearing completion: Center tells court to

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे