महाराष्ट्र में डेढ़ साल बंद रहने के बाद कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर में कक्षाएं बहाल

By भाषा | Updated: October 20, 2021 16:52 IST2021-10-20T16:52:44+5:302021-10-20T16:52:44+5:30

Classes resumed in college and university campus after one and a half year of shutdown in Maharashtra | महाराष्ट्र में डेढ़ साल बंद रहने के बाद कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर में कक्षाएं बहाल

महाराष्ट्र में डेढ़ साल बंद रहने के बाद कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर में कक्षाएं बहाल

मुंबई, 20 अक्टूबर महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले डेढ़ साल से बंद रहे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के परिसरों को विद्यार्थियों के लिए बुधवार को फिर से खोल दिया गया।

राज्य सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार कक्षाओं में सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति मिलेगी, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ली हों। ऐसे में जो छात्र कक्षा में प्रत्यक्ष मौजूदगी की शर्त पूरी नहीं करते हैं, उनके लिए ज्यादातर कॉलेजों ने ऑनलाइन कक्षाओं के विकल्प खुले रखे हैं।

पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा था कि राज्य के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय 20 अक्टूबर से ऑफलाइन कक्षाएं (कक्षा में विद्यार्थियों की प्रत्यक्ष मौजूदगी) आयोजित कर सकते हैं और कक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थियों का टीके की दोनों खुराक लिया होना अनिवार्य है। इससे पहले राज्य में चार अक्टूबर को पांचवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी विद्यालय खोल दिए दिए गए थे। राज्य में महामारी की वजह से पिछले डेढ़ साल से विद्यालय बंद थे।

मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,638 नए मामले सामने आए और 49 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,94,820 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,865 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Classes resumed in college and university campus after one and a half year of shutdown in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे