ओडिशा में आठवीं और 11वीं के छात्रों की कक्षाएं 21 अक्ट्रबर से होंगी स्कूल परिसर में

By भाषा | Published: October 15, 2021 12:37 PM2021-10-15T12:37:31+5:302021-10-15T12:37:31+5:30

Classes of class VIII and XI students in Odisha will be held from October 21 in the school premises | ओडिशा में आठवीं और 11वीं के छात्रों की कक्षाएं 21 अक्ट्रबर से होंगी स्कूल परिसर में

ओडिशा में आठवीं और 11वीं के छात्रों की कक्षाएं 21 अक्ट्रबर से होंगी स्कूल परिसर में

भुवनेश्वर, 15 अक्टूबर ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य में आठवीं और 11वीं के छात्रों की कक्षाएं 21 अक्टूबर से स्कूल परिसर में होंगी। कोविड-19 के कम होते मामलों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।

स्वास्थ्य सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, राज्य में नौवीं और 12वीं के छात्रों की कक्षाएं स्कूल परिसर में पहले ही हो रही हैं।

स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री एसआर दास ने कहा, ‘‘ राज्य में कोविड-19 के मामले कम हो रहे हैं। हम 21 अक्टूबर से आठवीं और 11वीं की कक्षाएं भी स्कूल परिसर में शुरू करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि पहली से सातवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया है।

दुर्गा पूजा और कुमार पूर्णिमा के अवसर पर नौ अक्टूबर से स्कूल बंद हैं, जो अब 21 अक्टूबर को फिर से खुलेंगे।

ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 521 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,33,809 हो गए थे। वहीं, छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,274 हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Classes of class VIII and XI students in Odisha will be held from October 21 in the school premises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे