राहुल गांधी के अमेठी दौरे पर भिड़ गए बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता, जानें जरूरी बातें
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 15, 2018 16:15 IST2018-01-15T15:59:56+5:302018-01-15T16:15:55+5:30
सालोन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा गया। इस दौरान कार्यक्रम में राहुल गांधी भी मौजूद थे।

राहुल गांधी के अमेठी दौरे पर भिड़ गए बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता, जानें जरूरी बातें
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (15 जनवरी) को अमेठी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सालोन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा गया। इस दौरान कार्यक्रम में राहुल गांधी भी मौजूद थे। इस मामले पर बीजेपी विधायक दस बहादुर कोरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारे ऊपर हमला किया।
Clashes erupt in #UttarPradesh's Salon where Congress President Rahul Gandhi was attending an event, police intervene; BJP MLA Dal Bahadur Kori says, 'we were attacked by Congress workers'. pic.twitter.com/IGiVcMgtmF
— ANI UP (@ANINewsUP) January 15, 2018
वहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम चीन की सरकार दो दिन में करती है उसे करने में नरेंद्र मोदी की सरकार को एक साल लग जाता है। वहीं, उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी दाम में भी भाग लिया और पूजा की।
Jo kaam China ki sarkaar do din mein karti hai use karne mein Narendra Modi Ji ki sarkaar ko ek saal lag jaata hai: Rahul Gandhi in Amethi pic.twitter.com/KgAeRM9VEW
— ANI UP (@ANINewsUP) January 15, 2018
इससे पहले अमेठी जाते समय रायबरेली के पास राहुल गांधी चाय की दुकान पर रुके और चाय की चुस्की ली। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात व चाय पर चर्चा की।
Amethi: Congress President Rahul Gandhi offers prayer, participates in 'Khichdi daan' #MakarSankrantipic.twitter.com/f7HmHHlWOE
— ANI UP (@ANINewsUP) January 15, 2018
वहीं आपको बता दें कि राहुल के दौरे से पहले उत्तर प्रदेश में पोस्टर वॉर शुरू हो गया। राहुल को रविवार (14 जनवरी) राम का अवतार बताया गया। वहीं, सोमवार को एक पोस्टर में उन्हें कृष्ण का अवतार बताया गया। यूपी की राजधानी लखनऊ में लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि संघर्ष से विजय की ओर चले दो महारथी। श्रीकृष्ण रूपी राहुल गांधी का सुदामा रूपी अवस्थी का लखनऊ आगमन पर हार्दिक स्वागत।
इस पोस्टर में बाईं ओर राहुल अवस्थी की फोटो लगाई गई है और दाईं ओर अभिषेक बाजपेयी की फोटो लगाई गई है। इससे पहले राहुल गांधी को अमेठी के गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर एक पोस्टर में भगवान राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण दिखाया गया।
पोस्टर में राहुल गांधी को लेकर लिखा गया है कि राहुल के रूप में भगवान राम का अवतार, 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज)। पोस्टर में धनुष-बाण लिए राहुल गांधी दिख रहे हैं और पीएम मोदी दस सिर के साथ रावण के रूप में दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है जो पोस्टर राहुल को राम स्वरूप दिखाया गया है वह कांग्रेस के अभय शुक्ला उर्फ रिज्जू द्वारा लगावाया। इसमें उनकी भी तस्वीर है। राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस ने उनके विशेष स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर ली हैं। उनके स्वागत में किसान, युवा, महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगीं।
राहुल 15 जनवरी को सलोन और अमेठी विधानसभा में रहेंगे। इसके बाद 16 जनवरी को गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। इस दौरान वह जगह-जगह लोगों से मुलाकात भी करेंगे।