जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में दो छात्रों गुटों के बीच झड़प, पुलिस बल तैनात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2025 10:30 IST2025-04-26T10:29:14+5:302025-04-26T10:30:21+5:30

New Delhi:  जुमे की नमाज के बाद जामिया यूनिवर्सिटी में बवाल, छात्रों के दो गुटों में झड़प

Clash between two student groups in Jamia Millia University police force deployed | जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में दो छात्रों गुटों के बीच झड़प, पुलिस बल तैनात

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में दो छात्रों गुटों के बीच झड़प, पुलिस बल तैनात

New Delhi:  जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शुक्रवार देर रात छात्रों के दो समूहों के बीच कथित तौर पर झड़प हो गई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। इस बारे में जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है और घटना के संबंध में पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है।

परिसर के सूत्रों के अनुसार पांच से छह छात्र घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए एमए अंसारी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में सभी को छुट्टी दे दी गई। घटना कथित तौर पर विश्वविद्यालय के गेट नंबर सात के पास हुई, जहां झड़प के दौरान ईंट और पत्थर फेंके जाने की बात कही जा रही है।

परिसर के सूत्रों ने दावा किया कि बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे मामूली कहासुनी में मेवात के एक छात्र पर बिहार के छात्रों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला कर दिया, जिससे तनाव फैल गया। शुक्रवार की नमाज के बाद स्थिति फिर से बिगड़ गई और दोनों समूह गेट नंबर 7 के पास एकत्र हुए और दोनों के बीच झड़प हुई। इस दौरान लाठी, ईंट और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया।

Web Title: Clash between two student groups in Jamia Millia University police force deployed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे