ग्रेटर नोएडा: कांवड़ियों के दो गुटों में हुई फायरिंग, एक दर्जन लोग घायल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 7, 2018 09:38 IST2018-08-07T09:18:33+5:302018-08-07T09:38:44+5:30

Clash Between Two Groups of kawadiyas in Greater Noida:ग्रेटर नोएडा के पचायतन गांव में कांवड़ियों के दो पक्षों में शिवरात्रि के दिन भंडारा करने और चंदा इक्कठा करने को लेकर लड़ाई हो गई है। 

clash between two groups of kawadiyas in greater noida | ग्रेटर नोएडा: कांवड़ियों के दो गुटों में हुई फायरिंग, एक दर्जन लोग घायल

Clash Between Two Groups of kawadiyas in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा, 7 अगस्त: देश के अलग अलग हिस्सों में इन दिनों भोले के भक्तो की भक्ति देखने को मिल रही है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा के पचायतन गांव में कांवड़ियों के दो पक्षों में शिवरात्रि के दिन भंडारा करने और चंदा इक्कठा करने को लेकर लड़ाई हो गई है। 

ये  विवाद इस बड़ा किया इसने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। कहा जा रहा है कि इनका आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ। वहीं,  इस विवाद में करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए जिनको नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया। 

खबरों की मानें तो विवाद के दौरान कांवड़ की जगह हाथों में रायफल, लाठी, तलवार लिए कुछ लोग दूसरे पक्ष को धमकाने लगे। जिसके बाद देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।  आरोप ये भी है एक पक्ष की तरफ से गोलियां भी चलाई गईं। इस घटना के बाद चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला है।

गौरबतल है कि पचायतन गांव में पहले सभी लोग मिलकर एक टोली के तहत कांवड़ लेने जाते हैं और बाद में भोज का आयोजन किया जाता है। लेकिन चंदा इकट्ठा होने के दौरान ये विवाद शुरू हो गया। कहा जा रहा है कि एक पक्ष जहां भंडारा करवाना चाहता था तो वहीं दूसरा इसके विरुध जिस कारण से मारपीट शुरु हो गई। वहीं, एसपी ग्रेटर नोएडा का कहना है की मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

English summary :
Clash Between Two Groups of kawadiyas in Greater Noida: In different parts of the country these days, the devotees of Shiv are getting their devotion. In Pachaiyan village of Greater Noida, clash between two groups of the Kanwadis for making Bhandara and donating money on Shivratri.


Web Title: clash between two groups of kawadiyas in greater noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे