पश्चिम बंगाल: हावड़ा में भिड़े टीएमसीपी और एबीवीपी के कार्यकर्ता, 10 छात्र हुए घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 29, 2019 15:58 IST2019-06-29T15:54:21+5:302019-06-29T15:58:36+5:30
तृणमूल कांग्रेस के स्टूडेंट यूनियन और एबीवीपी ने एक दूसरे के खिलाफ माहौल खराब करने का आरोप लगाया है. कॉलेज बीते कई दिनों से गर्मी की छुट्टी के कारण बंद था. कुछ ऑफिसियल कार्य के कारण इसे खोला गया था लेकिन हिंसा होने के बाद पुलिस ने इसे 2 बजे के बाद फिर से बंद करवाया.

पश्चिम बंगाल: हावड़ा में भिड़े टीएमसीपी और एबीवीपी के कार्यकर्ता, 10 छात्र हुए घायल
शुक्रवार को हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस स्टूडेंट यूनियन और एबीवीपी के छात्रों के बीच झड़प की ख़बरें आई हैं. रामसदय कॉलेज में हुए क्लैश के कारण पुलिस ने आनन-फानन में कॉलेज को बंद करवा दिया. इस बीच छात्रों ने यूनियन रूम में जम कर तोड़फोड़ किया. झड़प में 10 छात्र घायल हो गए हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.
तृणमूल कांग्रेस के स्टूडेंट यूनियन और एबीवीपी ने एक दूसरे के खिलाफ माहौल खराब करने का आरोप लगाया है. कॉलेज बीते कई दिनों से गर्मी की छुट्टी के कारण बंद था. कुछ ऑफिसियल कार्य के कारण इसे खोला गया था लेकिन हिंसा होने के बाद पुलिस ने इसे 2 बजे के बाद बंद करवाया.
एबीवीपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसीपी के लोगों ने उनके कार्यकर्ताओं के ऊपर उस दौरान हमला किया जब वो कॉलेज प्रशासन को मेमोरेंडम सौंपने जा रहे थे. वहीं, तृणमूल के स्टूडेंट विंग की तरफ से आरोप लगाया गया है कि एबीवीपी के कुछ बाहरी कार्यकर्ताओं ने यूनियन ऑफिस में घुस कर तोड़फोड़ की और उसके बाद कर्मचारियों को पीटा.
Howrah: A clash broke out between members of Trinamool Chhatra Parishad (TMCP) and Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) in Ramsaday College in Amta, yesterday. #WestBengalpic.twitter.com/kyNUYxrrW7
— ANI (@ANI) June 29, 2019
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ देबशंकर मुखोपाध्याय घटना के वक्त मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा है कि कॉलेज प्रशासन पुलिस को इस घटना की जांच में पूरी मदद करेगा और दोषियों को सजा दिलाया जायेगा.