कोलकाता में पोस्टर फाड़े जाने को लेकर भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

By भाषा | Published: April 9, 2021 07:21 PM2021-04-09T19:21:54+5:302021-04-09T19:21:54+5:30

Clash between BJP and Trinamool activists over tearing of posters in Kolkata | कोलकाता में पोस्टर फाड़े जाने को लेकर भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

कोलकाता में पोस्टर फाड़े जाने को लेकर भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

कोलकाता, नौ अप्रैल कोलकाता में राज्य के वरिष्ठ मंत्री फिरहद हकीम का गढ़ माने जाने वाले चेतला इलाके में भाजपा उम्मीदवार रुद्रनिल घोष के पोस्टर फटे हुए मिलने के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घोष भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पोस्टर फाड़े जाने के संबंध शिकायत दर्ज कराने के लिये बृहस्पतिवार मध्यरात्रि चेतला थाने जा रहे थे। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया, जिसके चलते कुछ लोग घायल हो गए।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना के दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई।

घोष ने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि तृणमूल के लगभग 250 सदस्यों ने उनपर और उनकी पार्टी के साथियों पर हमला किया, जब वे थाने जा रहे थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतला थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए पोस्ट फाड़ने तथा उनपर हमला करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन करते हुए उनपर हमला करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग की।

शुक्रवार दोपहर तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clash between BJP and Trinamool activists over tearing of posters in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे