'मोदी चुप क्यों हैं vs राहुल चुप क्यों हैं', महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस में भिड़ंत

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 29, 2023 19:55 IST2023-09-29T19:51:50+5:302023-09-29T19:55:03+5:30

कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नाबालिगों के साथ दुष्कर्म में मध्य प्रदेश नंबर 1 है लेकिन देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और BJP के तमाम नेता बस चुप्पी साधे बैठे हैं। बीजेपी ने पलटावार करते हुए पूछा कि राजस्थान की घटनाओं पर राहुल गांधी क्यों नहीं बोलते।

Clash between BJP and Congress on the issue of women's safety Madhya Pradesh and Rajasthan | 'मोदी चुप क्यों हैं vs राहुल चुप क्यों हैं', महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस में भिड़ंत

(फाइल फोटो)

Highlightsमहिला सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस भिड़ेकांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मामलों को लेकर पीएम मोदी और प्रदेश सरकार को घेराबीजेपी ने पूछा- राजस्थान की घटनाओं पर राहुल गांधी क्यों नहीं बोलते

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों में राजस्थान और मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हुए जघन्य आपराधिक वारदातों पर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे से भिड़े हुए हैं। कांग्रेस जहां उज्जैन में नाबालिग के साथ बलात्कार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित भाजपा के नेताओं की चुप्पी का मुद्दा उठा रही है वहीं भाजपा का कहना है कि राजस्थान की घटनाओं पर राहुल गांधी क्यों नहीं बोलते।

कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना एक पाप हो गया है। नाबालिगों के साथ दुष्कर्म में मध्य प्रदेश नंबर 1 है। 18 साल में 58 हजार रेप के मामले सामने आए हैं और 68 हजार अपहरण के मामले सामने आए हैं। लेकिन लेकिन देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और BJP के तमाम नेता बस चुप्पी साधे बैठे हैं। 

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उज्जैन की घटना को कई दिन बीत गए हैं, लेकिन आज भी उस बच्ची का हाल पूछने BJP का एक भी नेता नहीं गया है। एक दलित बच्ची का दुष्कर्म हुआ, उसे विक्षिप्त और भिखारी बताने की कोशिश की गई। लेकिन देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। इस मामले पर महिला बाल विकास मंत्री, महिला आयोग, बाल संरक्षण आयोग सब चुप हैं।

दूसरी तरफ बीजेपी ने राजस्थान की घटनाओं को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला किया और  राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या वह राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करेंगे और उनसे इस्तीफा देने को कहेंगे। 

पूनावाला ने हाल के दिनों में राज्य में दर्ज हत्या, बलात्कार और अन्य अपराधों के कई अन्य मामलों का भी हवाला दिया और दावा किया कि ख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराध में देश में शीर्ष पर है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस के साढ़े चार साल के शासन में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। 

बता दें कि जयपुर के एक गांव में शुक्रवार को सड़क के किनारे एक महिला का आंशिक रूप से जला हुआ शव मिला था। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेता महिला सुरक्षा और उनके सशक्तीकरण की बात करते हैं, उनके बारे में बड़े-बड़े दावे करते हैं। अक्सर उनके नेता और प्रवक्ता लाशों पर राजनीति करते हैं और अन्य राज्यों में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हैं। क्या राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा राजस्थान का दौरा करेंगे, राज्य में (महिला सुरक्षा का) यह मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे और उनका इस्तीफा मांगेंगे।

भाजपा प्रवक्ता ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुछ हालिया मामलों का जिक्र किया और कहा, ‘‘न तो राहुल गांधी और न ही प्रियंका वाद्रा ने कभी इन घटनाओं की निंदा करते हुए कोई बयान दिया।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के किसी भी सहयोगी ने राजस्थान में इन घटनाओं पर कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने पूछा, ‘‘यह चयनात्मक आक्रोश क्यों है?’’ 

Web Title: Clash between BJP and Congress on the issue of women's safety Madhya Pradesh and Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे