PIB Fact Check: 10वीं, 12वी में इस प्रोमोट छात्रों की मार्क शीट सरकारी नौकरी में नहीं होंगी मान्य? देखें क्या कहता है पीआईबी फैक्ट चेक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 10, 2021 14:46 IST2021-08-10T14:45:37+5:302021-08-10T14:46:04+5:30
सोशल मीडिया पर वायरस इस पोस्ट में दावा किया गया है कि ‘10वीं और 12वीं में प्रमोट होने वाले ध्यान दें, 10वीं और 12वीं के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं. TET में प्रमोट 10वीं और 12वीं मान्य नहीं.’ इस पोस्ट का पीआईबी ने फैक्ट चेक कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है.

PIB Fact Check: 10वीं, 12वी में इस प्रोमोट छात्रों की मार्क शीट सरकारी नौकरी में नहीं होंगी मान्य? देखें क्या कहता है पीआईबी फैक्ट चेक
कोरोना वायरस महामारी चलते इस वर्ष 10वीं 12वीं की परीक्षाएं विभिन्न राज्यों में स्थगित कर दीं गईं थीं. इसके बाद सरकार ने आम सहमति से निर्णय लिया था कि बोर्ड के छात्रों को प्रोमोट करेंगे. कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाए रद्द करने के बाद सरकार ने छात्रों को उनके पुराने रिकॉर्ड के आधार पर रिजल्ट जारी कर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया. इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरस इस पोस्ट में दावा किया गया है कि ‘10वीं और 12वीं में प्रमोट होने वाले ध्यान दें, 10वीं और 12वीं के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं. TET में प्रमोट 10वीं और 12वीं मान्य नहीं.’ इस पोस्ट का पीआईबी ने फैक्ट चेक कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है.
दावा: इस साल 10वी और 12वी में प्रोमोट होने वाले विद्यार्थियों के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं होंगे।#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 9, 2021
▶️यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
▶️कृपया ऐसी फ़र्ज़ी तस्वीरें व खबर साझा न करें। pic.twitter.com/E7O2UZKfLl
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट क्या कहा जा रहा है-
सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 10वीं, 12वीं में प्रोमोट छात्रों की मार्कशीट सरकारी नौकरी में मान्य नहीं होंगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ एक मैसेज में कहा जा रहा है कि ‘10वीं और 12वीं में प्रमोट होने वाले ध्यान दें, 10वीं और 12वीं के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं. TET में प्रमोट 10वीं और 12वीं मान्य नहीं.’
पीआईबी ने इस फर्जी कहा, ट्विट कर बताया सच-
भारत सरकार की संस्था प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी की फैक्ट चेक विंग ने सोशल मीडिया में वायरल इस दावे का खंडन किया है. पीआईबी ने इसे पूरी तरह फर्जी और फेक बताया है. PIB फैक्ट चेक ने इस मामले में ट्वीट कर कहा, ‘दावा: इस साल 10वी और 12वी में प्रोमोट होने वाले विद्यार्थियों के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं होंगे. #PIBFactCheck यह दावा फ़र्ज़ी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कृपया ऐसी फ़र्ज़ी तस्वीरें व खबर साझा न करें.’