चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी, जस्टिस एसए बोबडे को देश का अगला CJI बनाने की सिफारिश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2019 11:18 IST2019-10-18T11:18:04+5:302019-10-18T11:18:04+5:30

सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के मुताबिक वर्तमान सीजेआई रिटायरमेंट से पहले अपने बाद वरिष्ठतम जज को सीजेआई बनाने की सिफारिश करता है। गौरतलब है कि सीजेआई गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।

CJI Ranjan Gogoi recommended by writing a letter of appointment for second senior most judge Justice S A Bobde as the next Chief Justice of India | चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी, जस्टिस एसए बोबडे को देश का अगला CJI बनाने की सिफारिश

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी, जस्टिस एसए बोबडे को देश का अगला CJI बनाने की सिफारिश

Highlightsचीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने 3 अक्टूबर 2018 को बतौर मुख्य न्यायधीश पदभार ग्रहण किया था।जस्टिस शरद अरविंद बोबडे सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं।

भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने जस्टिस एसए बोबडे को देश का नया मुख्य न्यायाधीश बनाने का प्रस्ताव रखा है। सीजेआई ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर ये सिफारिश की। सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के मुताबिक वर्तमान सीजेआई रिटायरमेंट से पहले अपने बाद वरिष्ठतम जज को सीजेआई बनाने की सिफारिश करता है। गौरतलब है कि सीजेआई गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने 3 अक्टूबर 2018 को बतौर मुख्य न्यायधीश पदभार ग्रहण किया था। 18 नवंबर, 1954 को जन्मे जस्टिस रंजन गोगोई ने 1978 में बार काउंसिल ज्वाइन की थी। उन्होंने शुरुआत गुवाहाटी हाईकोर्ट से की, 2001 में गुवाहाटी हाईकोर्ट में जज भी बने।

इसके बाद वह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर जज 2010 में नियुक्त हुए, 2011 में वह पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने। 23 अप्रैल, 2012 को जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के जज बने। बतौर चीफ जस्टिस अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक मामलों की सुनवाई की है, जिसमें अयोध्या केस, NRC, जम्मू-कश्मीर पर याचिकाएं शामिल हैं।

कौन हैं जस्टिस एसए बोबडे

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं। उनका जन्म 24 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। उनके पिता महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल रह चुके हैं। वो साल 2000 में बॉम्बे हाई कोर्ट की खंडपीठ का हिस्सा बने थे। 2012 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। 12 अप्रैल 2013 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनाए गए। सुप्रीम कोर्ट में उनका कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 को समाप्त हो रहा है।

Web Title: CJI Ranjan Gogoi recommended by writing a letter of appointment for second senior most judge Justice S A Bobde as the next Chief Justice of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे