बंगाल में नागरिक पुलिस कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना में मौत

By भाषा | Updated: November 5, 2020 11:09 IST2020-11-05T11:09:11+5:302020-11-05T11:09:11+5:30

Civilian police worker dies in road accident in Bengal | बंगाल में नागरिक पुलिस कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना में मौत

बंगाल में नागरिक पुलिस कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना में मौत

वर्धमान (प बंगाल), पांच नवंबर पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले में नागरिक पुलिस के एक कार्यकर्ता की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार को पुरसा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर हुई जब गलसी पुलिस थाने से संबद्ध 30 वर्षीय मंटू कुमार दाव यातायात ड्यूटी पर थे।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक उत्तर प्रदेश का निवासी है और उसकी पहचान नौशाद सहरुद्दीन अहमद के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने दाव पर ट्रक चढ़ाने के बाद माझेरपुल क्षेत्र में एक अन्य ट्रक को टक्कर मारी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुरसा पर राजमार्ग अवरुद्ध कर वाहनों की गति पर नियंत्रण बढ़ाने की मांग की और पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया।

Web Title: Civilian police worker dies in road accident in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे