नागरिकता संशोधन कानून: ममता बनर्जी ने कहा, अमित शाह का काम आग बुझाना है
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 18, 2019 19:57 IST2019-12-18T10:34:58+5:302019-12-18T19:57:28+5:30
दिल्ली के जाफराबाद इलाके में नागरिकता कानून के खिलाफ भड़के हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने 2 केस दर्ज किया है। इसके अलावा, पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

फाइल फोटो
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के सुनियोजित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ओखला अंडरपास और मथुरा रोड का एक हिस्सा बुधवार सुबह यातायात के लिए बंद कर दिया गया। दिल्ली यातायात पुलिस ने यह जानकारी दी। इसी बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने कहा कि सभी मेट्रो स्टेशन खुले हुए हैं।
18 Dec, 19 : 02:52 PM
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शनों पर ममता बनर्जी ने कहा, अमित शाह का काम आग बुझाना है। मैं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से यह सुनिश्चित करने की गुजारिश करती हूं कि देश संशोधित नागरिकता कानून की आग में ना जले।
18 Dec, 19 : 11:27 AM
नागरिकता संशोधन कानून पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को
A Bench of Chief Justice SA Bobde, Justice BR Gavai and Justice Surya Kant refuses to stay the implementation of the Citizenship (Amendment) Act, 2019. Supreme Court says it will hear the pleas in January. pic.twitter.com/U4Up0yh7T9
— ANI (@ANI) December 18, 2019
18 Dec, 19 : 11:20 AM
सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस दिया
Supreme Court issues notice to the Centre on a batch of pleas challenging the Citizenship (Amendment) Act, 2019. pic.twitter.com/c5zkXh30fQ
— ANI (@ANI) December 18, 2019
18 Dec, 19 : 11:07 AM
शिलांग में कर्फ्यू में 14 घंटे की ढील
शिलांग में बुधवार को कर्फ्यू में 14 घंटे की ढील दी गई जबकि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक अब भी लागू है। पूर्वी खासी हिल्स के जिलाधिकारी एम डब्ल्यू नोंगबरी की तरफ से जारी एक आदेश के मुताबिक लुमदिएंजरी पुलिस थानाक्षेत्र और सदर पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में सुबह छह बजे से ढील दी गई है। इन इलाकों में अगले आदेश तक रात आठ बजे से फिर से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। बैंक, बाजार और दुकानें खुलने के साथ ही सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी नजर आई।
18 Dec, 19 : 11:07 AM
गुवाहाटी में जनजीवन पटरी पर लौटा, डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में ढील
गुवाहाटी में बुधवार को जनजीवन पटरी पर लौट आया जबकि डिब्रूगढ़ में लागू कर्फ्यू में सुबह छह बजे से 14 घंटे की ढील दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वोत्तर का प्रवेशद्वार माने जाने वाले गुवाहाटी में 11 दिसंबर से लागू कर्फ्यू कानून-व्यवस्था में सुधार आने के बाद मंगलवार को हटा लिया गया। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के मद्देनजर यहां कर्फ्यू लगाया गया था। असम में बुधवार की सुबह हिंसा का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है। गुवाहाटी में बैंक एवं कारोबारी प्रतिष्ठान खुले और सड़कों पर वाहन भी नजर आए लेकिन स्कूल एवं कॉलेज बंद रहे। मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक अब भी बरकरार है।
18 Dec, 19 : 11:06 AM
बंगाल में प्रदर्शन जारी, हिंसा की कोई खबर नहीं
पश्चिम बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बुधवार को भी प्रदर्शन जारी रहा, इस दौरान हिंसा की कोई खबर नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जिले के संकरैल इलाके में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने मंगलवार रात पुलिसकर्मियों पर देसी बम फेंका जिसमें एक पुलिस अधिकारी और दो अन्य कर्मी घायल हो गए। हावड़ा शहर के पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अजित सिंह यादव के दोनों पैर में चोटे आई थी, उन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ आज हावड़ा मैदान से एस्प्लानेड इलाके में डोरिना क्रॉसिंग तक मार्च करेंगी। उन्होंने सोमवार और मंगलवार को भी इस कानून के विरोध में मार्च किया था। पुलिस ने राज्यभर में सुरक्षा कड़ी कर दी है और हिंसा के लिए अभी तक करीब 354 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शन के कारण कई रेल सेवाएं भी निलंबित की गई हैं।
18 Dec, 19 : 10:40 AM
कृषक मुक्ति संग्राम के नेता अखिल गोगोई को NIA ने दिल्ली लाया, 12 दिसंबर को हुई थी गिरफ्तारी
Delhi: Krishak Mukti Sangram Samiti's Akhil Gogoi was brought to NIA HQ last night.He was arrested by Assam police on Dec 12 as preventive measure amid protests against #CAA &case was registered against him. Case handed over to NIA on 14.12&he was sent to 10-day NIA custody y'day pic.twitter.com/yErVsrwWCn
— ANI (@ANI) December 18, 2019
18 Dec, 19 : 10:36 AM
नॉर्थ ईस्ट जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है।
Delhi Joint Commissioner of Police: Section-144 of the Code of Criminal Procedure (CrPC) has been imposed in North East District. #CitizenshipAmendmentActpic.twitter.com/ACcxvEDY0t
— ANI (@ANI) December 18, 2019
18 Dec, 19 : 10:36 AM
जाफराबाद में दंगाईयों के खिलाफ 2 FIR दर्ज, पुलिस हिरासत में 6 लोग
दिल्ली के जाफराबाद इलाके में नागरिकता कानून के खिलाफ भड़के हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने 2 केस दर्ज किया है। इसके अलावा, पुलिस ने 6 लोगों को इस मामले से जुड़ी तहकीकात के लिए हिरासत में भी लिया है।
18 Dec, 19 : 10:35 AM
ओखला अंडरपास और मथुरा रोड का एक हिस्सा बंद
यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच मार्ग संख्या 13 ए सड़क यातायात के लिए बंद है। नोएडा से आने वाले लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए डीएनडी या अक्षरधाम मार्ग लेने की सलाह दी जाती है।’’ उन्होंने कहा कि इसी तरह से मथुरा रोड से नोएडा की ओर जाने वाले लोगों को भी आश्रम चौक, डीएनडी या नोएडा लिंक मार्ग लेने की सलाह दी गई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कालिंदी कुंज की ओर जाने वाला ओखला अंडरपास भी यातायात के लिए बंद है।’’