लाइव न्यूज़ :

Citizenship Act Protest: हिंसक हुआ प्रदर्शन, लखनऊ में एक की मौत, ओखला-कालिंदी कुंज मार्ग बंद, कई मेट्रो स्टेशनों के गेट खोले गए

By स्वाति सिंह | Updated: December 19, 2019 20:55 IST

Citizenship Act protests LIVE Updates: संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने लाल किले के निकट सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की.

Open in App
ठळक मुद्देप्रदर्शनों के मद्देनजर दिल्ली के 13 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद किए गए कांग्रेस, एनसीपी, अन्य पार्टियों ने सीएए, एनआरसी के विरोध के लिए मोर्चा बनाया

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर बिहार और दिल्ली में आज विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार में वामदलों ने बंद का आह्नान किया है, जबकि दिल्ली में 'हम भारत के लोग' के बैनर तले लाल किला मार्च का आह्वान किया है। दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास धारा-144 लागू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर 13 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है।

19 Dec, 19 08:06 PM

उत्तर प्रदेश में हिंसा की घटनाओं को लेकर राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ से बातचीत की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की। सिंह फिलहाल अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं। सिंह ने ट्वीट किया है, ‘‘मैंने लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत की।’’

19 Dec, 19 07:54 PM

19 Dec, 19 07:51 PM

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठी चार्ज पर उच्च न्यायालय ने सरकार से जवाब तलब किया

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नागरिकता संशोधन कानून का कथित तौर पर विरोध कर रहे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों पर 15 दिसंबर को पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने का मुद्दा उठाने वाली एक जनहित याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा। मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति विवेक वर्मा की पीठ ने प्रयागराज के मोहम्मद अमान खान द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। याचिका में कहा गया है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नागरिकता संशोधन कानून, 2019 के खिलाफ 13 दिसंबर से शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे। हालांकि, 15 दिसंबर को ये छात्र मौलाना आजाद पुस्तकालय पर एकत्रित हुए और विश्वविद्यालय गेट की ओर मार्च किया। याचिकाकर्ता का आरोप है कि विश्वविद्यालय गेट पर पहुंचने पर वहां तैनात पुलिस ने छात्रों को उकसाना शुरू कर दिया, लेकिन छात्रों ने प्रतिक्रिया नहीं दी। कुछ समय बाद पुलिस ने इन छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए और उन पर लाठियां बरसाईं जिसमें करीब 100 छात्र घायल हो गए। अदालत ने हालांकि गिरफ्तार लोगों की रिहाई पर कोई आदेश पारित करने से इनकार किया क्योंकि अदालत का मानना था कि गिरफ्तार छात्रों के अभिभावक उनकी रिहाई के लिए सक्षम अदालत से संपर्क कर सकते हैं और एक सामान्य आदेश के जरिए इस जनहित याचिका में यह नहीं किया जा सकता। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 2 जनवरी, 2020 निर्धारित की। 

19 Dec, 19 07:18 PM

एम्स ने अपने स्टाफ व छात्रों को परिसर में किसी भी नहीं तरह का प्रदर्शन नहीं करने को कहा

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रशासन ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ संस्थान के परिसर में किसी भी तरह का प्रदर्शन करने या हड़ताल करने को लेकर छात्रों, रेजिडेंट डॉक्टरों और संकाय सदस्यों तथा स्टाफ को बृहस्पतिवार को चेतावनी दी। एम्स प्रशासन ने बृहस्पतिवार को जारी किए गए मेमो में चेतावनी दी है कि किसी भी तरह का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक और अन्य कार्रवाई की जाएगी। सीएए और एनआरसी के खिलाफ एम्स के जेएलएन सभागार के सामने मोमबत्ती मार्च और कविता पाठ का आयोजन होना है। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने किसी भी तरह के प्रदर्शन का आह्वान करने से इनकार किया है। इस मेमो में 20 मई 2002 के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया गया है। इसमें कर्मचारियों और संकाय सदस्यों को काम बंद नहीं करने और ऐसा करने के लिए दूसरों को नहीं उकसाने की भी हिदायत दी है। मेमो में परिसर के अंदर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करने और नारेबाज़ी, प्रदर्शन तथा धरना नहीं देने की भी हिदायत दी गई है।

19 Dec, 19 06:28 PM

दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं: पुलिस

दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली पुलिस के पीआरओ मनदीप सिंह रंधावा ने पत्रकारों से कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मियों के अलावा आरएएफ समेत अन्य बलों की 52 कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए बल सोशल मीडिया, व्हाट्सएप समूहों पर करीबी नजर रख रहा है। उन्होंने बताया कि अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

19 Dec, 19 06:26 PM

विपक्ष सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को भड़का रहा है: रेड्डी

केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दल धर्म के नाम पर छात्रों, महिलाओं और अन्य को उकसा कर संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली और लखनऊ के कुछ स्थानों को छोड़कर देश में स्थिति सामान्य है। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘कुछ राजनीतिक दल संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को भड़का रहे हैं। वे धर्म के नाम पर महिलाओं, छात्रों और अन्य को उकसा रहे हैं।’’ केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि नया कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थियों को नागरिकता देगा और किसी की भारतीय राष्ट्रीयता नहीं छीनी जायेगी।’’

19 Dec, 19 06:25 PM

नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन: बृहस्पतिवार को बंद रही ब्रिटिश काउंसिल

ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंध और शैक्षिक अवसरों वाले संगठन ‘ब्रिटिश काउंसिल’ ने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में नए नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के कारण काउंसिल बृहस्पतिवार को बंद रहेगी। इस बंद के कारण जानेमाने लेखक-इतिहासकार विलियम डेलरिम्पल द्वारा संपादित पुस्तक ‘‘फॉरगॉटेन मास्टर: इंडियन पेंटिंग फॉर द ईस्ट इंडियन कंपनी’’ के विमोचन को रद्द करना पड़ा है। यह कार्यक्रम कनॉट प्लेस के पास के जी मार्ग स्थित काउंसिल के परिसर में शाम साढ़े छह बजे आयोजित किया जाना था। काउंसिल ने अपने बयान में कहा कि उनके परिसर के बहुत नजदीक हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए और अपने ग्राहकों तथा कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार को काउंसिल बंद रहेगी। 

19 Dec, 19 06:18 PM

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर बंद किए गए मेट्रो स्टेशनों में से डीएमआरसी ने शाम को जामिया मिल्लिया इस्लामिया तथा जसोला विहार शाहीन बाग को छोड़कर बाकी सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘चांदनी चौक, बाराखंभा रोड, मंडी हाउस, प्रगति मैदान, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, जनपथ, खान मार्केट, वसंत विहार और मुनिरका स्टेशनों के सभी प्रवेश और निकास द्वार खोल दिये गये हैं।’’ इससे पहले व्यस्त राजीव चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और लोक कल्याण मार्ग स्टेशनों को भी खोल दिया गया था। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर डीएमआरसी ने आज 20 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया था।

19 Dec, 19 06:07 PM

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर बंद किए गए मेट्रो स्टेशनों में से छह के प्रवेश और निकास द्वार अब खोल दिए गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘विश्वविद्यालय, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और लोक कल्याण मार्ग के सभी प्रवेश और निकास द्वार अब खोल दिए गए हैं।’’ व्यस्त राजीव चौक मेट्रो स्टेशन भी अब खोल दिया गया है। उसे करीब दो घंटे बंद रखा गया था।

19 Dec, 19 05:48 PM

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संशोधित नागरिकता कानून पर भारत के नजरिये को अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के साथ साझा किया: विदेश मंत्रालय।

19 Dec, 19 05:24 PM

 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि चांदनी चौक, बाराखंबा, मंडी हाउस, प्रगति मैदान, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, जनपथ, खान मार्केट, वसंत विहार और मुनिरका के सभी प्रवेश और निकास द्वार खोला गया।

19 Dec, 19 05:20 PM

19 Dec, 19 05:12 PM

नये नागरिकता कानून के खिलाफ कोलकाता की सड़कों पर उतरीं नामचीन हस्तियां और कार्यकर्ता

नये नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ बृहस्पतिवार को कोलकाता में रैली में विभिन्न क्षेंत्रों की नामचीन हस्तियों, छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैनर और तिरंगा थामे विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र रैली में शामिल होने के लिये शहर के मध्य में स्थित रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। फिल्म निर्देशक अपर्णा सेन, अभिनेताओं कौशिक सेन और रिद्धी सेन ने भी विरोध मार्च में हिस्सा लिया और नागरिकता (संशोधन) कानून तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ नारेबाजी की। अपर्णा सेन ने कहा, "हम एकजुट हैं। भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने और बहुलवाद को तोड़ने की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होगी। हम खामोश नहीं रह सकते।" उन्होंने बेंगलुरु में नये नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे इतिहासकार रामचन्द्र गुहा और अन्य लोगों को हिरासत में लिये जाने की निंदा की। अभिनेता और रंगमंच की हस्ती कौशिक सेन ने कहा, "देखिये, इस रैली में किसी राजनीतिक दल का कोई झंडा नहीं है। यह जनता का विरोध मार्च है।"

19 Dec, 19 05:06 PM

गृह मंत्रालय सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बीच सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगा

गृह मंत्रालय संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच बृहस्पतिवार की शाम देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगा। अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा देश की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

19 Dec, 19 04:55 PM

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार खोले गए : डीएमआरसी।

19 Dec, 19 04:55 PM

पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बहाल

पश्चिम बंगाल सरकार ने हावड़ा जिले के अलावा दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर और कैनिंग उपसंभाग में बृहस्पतिवार को इंटरनेट सेवा बहाल करने को मंजूरी दी। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन क्षेत्रों की समीक्षा की गई और पाया गया कि अब वहां हालात में सुधार है और इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा सकती हैं। उन्होंने कहा,‘‘बहरहाल हम स्थिति पर नजर रखेंगे।’’ संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों में हिंसा को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थीं। उन्होंने कहा कि माल्दा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर जिलों के अलावा उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट और बारासात उप संभागों में पूरी तरह इंटरनेट सेवा शुरू करने के संबंध में बाद में विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी इन इलाकों की वर्तमान हालात पर रिपोर्ट मिलनी बाकी है।

19 Dec, 19 04:52 PM

मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान और नागपुर में सीएए विरोधी प्रदर्शन हुए।

19 Dec, 19 04:51 PM

लाल किले से पीछे धकेले गए लोग सुनहरी मस्जिद के पास जमा हुए

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ऐतिहासिक लाल किले से पीछे धकेल दिया तो वे पुरानी दिल्ली की सुनहरी मस्जिद के पास जमा होना शुरू हो गए। दिल्ली में निषेधात्मक आदेश लागू होने की वजह से दिल्ली पुलिस ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए लाल किले पहुंच रहे प्रदर्शनकारियेां को हिरासत में ले लिया और आसपास बेरिकेड लगा दिए ताकि लोग वहां तक नहीं पहुंच सकें। लाल किले से पीछे हटाए जाने के बाद प्रदर्शनकारी सुनहरी मस्जिद के नजदीक जमा हो गए और ‘हम होंगे कामयाब’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे। प्रदर्शनकारियों ने ‘ सीएए से आज़ादी’, और ‘एनआरसी से आज़ादी’ के भी नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों में पुरानी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली के स्थानीय लोग तथा छात्र शामिल हैं। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तिरंगा झंडा थामे हुए थे। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को मौसम का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में प्रदर्शनकारी गर्म कपड़े पहने हुए थे और प्रदर्शन कर रहे थे। आयोजक मोहम्मद काज़िम ने बताया कि हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को 20-22 बसों में भरकर ले जाया गया है। ये बसें अलग अलग दिशाओं में गई हैं। आबिद अहमद ने कहा, ‘‘ हम यहां से हिलने वाले नहीं है। सियासतदां हमारे प्रदर्शन को कमजोर कर रहे हैं। हमारा मकसद लाल किले पर प्रदर्शन करने का है और कोई भी कहीं और नहीं जाना चाहता है।’’

19 Dec, 19 04:45 PM

19 Dec, 19 04:45 PM

19 Dec, 19 04:42 PM

19 Dec, 19 04:05 PM

19 Dec, 19 04:01 PM

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रशासन ने एम्स में या उसके आसपास किसी भी धरना/ विरोध/हड़ताल में शामिल होने से बचने के लिए अपने कर्मचारियों, रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सों और छात्रों को ज्ञापन जारी किया है।

19 Dec, 19 03:59 PM

महाराष्ट्र: प्रदर्शनकारियों ने नागपुर में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ मार्च निकाला।

19 Dec, 19 03:41 PM

गुजरात में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन का खास असर नहीं: पुलिस

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ एक अल्पसंख्यक मानवाधिकार समूह ने बंद का आह्वान किया। इस बंद से रोजमर्रा के जीवन पर कोई खास असर नहीं पड़ा। पुलिस उपायुक्त विजय पटेल ने बताया कि नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कम से कम 12 सदस्यों को एक कॉलेज के बाहर से हिरासत में लिया गया है। ये सभी नए नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शहर में ऑटोरिक्शा चल रहे हैं और व्यापक तौर पर देखा जाए तो बंद से जनजीवन पर असर नहीं पड़ा है। पुलिस ने बताया कि मुस्लिम बहुल इलाकों-जुहापुरा, जमालपुर, गोमतीपुर और तीन दरवाजा में सुबह बंद रहा।

19 Dec, 19 03:40 PM

नागरिकता संशोधन कानून को रद्द किया जाए: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार को विवादास्पद नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को रद्द करना चाहिए। गहलोत ने कहा कि इस कानून ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यहां संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि किसी को भी अहम् और घमंड नहीं रखना चाहिए। सरकार को इसे रद्द करने के लिए फैसला करना चाहिए।’’

19 Dec, 19 03:40 PM

एयरटेल ने कर्नाटक में अपना 3जी नेटवर्क बंद किया

एयरटेल ने देशभर में अपनी 3जी प्रौद्योगिकी बंद करने की योजना के तहत बृहस्पतिवार को कर्नाटक में अपने 3जी नेटवर्क को बंद करने की घोषणा की। कंपनी ने बयान में कहा कि कर्नाटक में अब ग्राहकों को एयरटेल मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं उसके तेज गति के 4जी नेटवर्क पर एचडी गुणवत्ता वाली वाली वोल्टी कॉलिंग के साथ मिलेंगी। हालांकि एयरटेल ने कहा कि कर्नाटक में उसकी 2जी सेवाएं जारी रहेंगी, जिससे फीचर्स फोन वाले ग्राहकों की संपर्क की जरूरत को पूरा किया जा सके।

19 Dec, 19 03:40 PM

राजीव चौक समेत 19 मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बृहस्पतिवार को सबसे व्यस्त राजीव चौक सहित 19 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए। इससे पहले, सुबह में डीएमआरसी ने जामिया मिल्लिया, जामा मस्जिद और मुनिरका सहित सात स्टेशनों के द्वार बंद कर दिए थे। इसके बाद अन्य स्टेशनों को बंद किया गया।

19 Dec, 19 03:36 PM

दिल्ली: NH-8 पर ट्रैफिक जाम की वजह से 16 उड़ानों में देरी हुई है। इसके चालक दल के सदस्य शहर में ट्रैफिक जाम और अन्य मुद्दों के कारण फंसने के बाद इंडिगो ने 19 उड़ानों को रद्द कर दिया है।

 

19 Dec, 19 03:21 PM

लखनऊ में कई गाड़ियों में आगजनी की गई।

19 Dec, 19 03:07 PM

19 Dec, 19 03:07 PM

अफगानिस्तान से आए सिख रिफ्यूजियों से जेपी नड्डा ने की मुलाकात

अफगानिस्तान से आए सिख रिफ्यूजियों से जेपी नड्डा ने की मुलाकात 

19 Dec, 19 03:00 PM

दिल्ली के प्रभावित इलाकों में संचार सेवायें शुरू की गई: एयरटेल सूत्र

दिल्ली के प्रभावित इलाकों में संचार सेवायें शुरू की गई: एयरटेल सूत्र

19 Dec, 19 02:47 PM

संभल में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाओं को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है

19 Dec, 19 02:29 PM

गुजरात के अहमदाबाद में बिना इजाजत लेफ्ट पार्टियां कर रही थीं प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज।

19 Dec, 19 02:28 PM

यूपी के संभल में कथित प्रदर्शनकारियों ने एक बस को आग के हवाले किया।

19 Dec, 19 02:15 PM

 

दिल्ली में भगवान दास रोड, धौलाकुआं समेत कुछ अन्य सड़कों को बंद किया गया है

19 Dec, 19 01:48 PM

ममता बनर्जी का ट्वीट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया 'यह सरकार छात्रों से डरी हुई है। यह सरकार मीडिया से बात करने पर भारत के सबसे कुशल इतिहासकारों में से एक से डर गई। मैं रामचंद्र गुहा की नजरबंदी की निंदा कती हूं।'

19 Dec, 19 01:21 PM

लखनऊ में विधान भवन के बाहर सपा ने का प्रदर्शन

निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए विपक्षी समाजवादी पार्टी के विधायकों और नेताओं ने संशोधित नागरिकता कानून :सीएए: के खिलाफ गुरूवार को विधान भवन के बाहर प्रदर्शन किया । सपा विधायक विधान भवन के सामने सुबह ही एकत्र हो गये थे। हालांकि वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी । सपा सदस्यों ने सीएए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । सपा नेता चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के निकट एकत्र हुए और उसके बाद प्रदर्शन किया । बाद में जब विधानसभा की बैठक शुरू हुई तो सपा विधायकों ने यह मुद्दा सदन में भी उठाया और हंगामा किया ।

19 Dec, 19 01:20 PM

हैदराबाद से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया

संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन की योजना बना रहे छात्रों समेत अन्य प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों से एहतियाती हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें हिरासत में इसलिए लिया गया क्योंकि रैली समेत किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। हिरासत में लिए गए लोगों में से 50 हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र हैं।

19 Dec, 19 01:20 PM

येचुरी राजा सहित वामदलों के अन्य वरिष्ठ नेता हिरासत में

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के विरोध में वामदलों के बृहस्पतिवार को देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा सहित अन्य वामदलों के नेताओं को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया है। वामदलों की ओर से मंडी हाउस से शहीदी पार्क तक आयोजित शांतिमार्च शुरु होने से पहले ही पुलिस ने येचुरी और राजा के अलावा वरिष्ठ माकपा नेता बृंदा करात और नीलोत्पल बसु सहित लगभग 200 लोगों को हिरासत में ले लिया है। डी राजा ने बताया कि वाम दलों के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से जनसभा कर पैदल मार्च के लिये आगे बढ़े ही थे कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि सभी वामदलों के वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया गया है।

19 Dec, 19 01:15 PM

कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

19 Dec, 19 01:13 PM

19 Dec, 19 12:59 PM

CM अरविंद केजरीवाल ने की केंद्र सरकार से अपील

नागरिकता संसोधन कानून के विरोध के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा 'आज देश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। आज सभी नागरिकों में एक डर है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह इस कानून को न लाए बल्कि युवाओं को रोजगार दे।'

19 Dec, 19 12:53 PM

दिल्ली में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित हिरासत में

19 Dec, 19 12:44 PM

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के सिलसिले में 12 लोग गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की घटना के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने 12 और लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने मंगलवार और बुधवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि सीलमपुर में तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में 12 लोगों को पकड़ा गया है।

19 Dec, 19 12:41 PM

19 Dec, 19 12:39 PM

दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद

एयरटेल ने जानकारी दी है कि सरकारी आदेश की वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में कॉल, एसएमएस और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुछ विरोध प्रदर्शन हुए जो वॉट्सऐप ग्रुपों के माध्यम से लोगों को इकट्ठा करके आयोजित किए गए थे, लेकिन कोई भी संगठन इन विरोध प्रदर्शनों की जिम्मेदारी लेने के लिए सामने नहीं आया है। 

19 Dec, 19 12:27 PM

बीजेपी ने शेयर किया मनमोहन सिंह का वीडियो, मचा बवाल

19 Dec, 19 12:04 PM

दिल्ली पुलिस ने लालकिले इलाके में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। इस क्षेत्र में पुलिस ने धारा 144 लागू की हुई है।

19 Dec, 19 12:03 PM

19 Dec, 19 11:39 AM

प्रदर्शन के दौरान बेंगलुरू में प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा गिरफ्तार

19 Dec, 19 11:35 AM

वामदलों को विरोध मार्च की इजाजत नहीं, मंडी हाउस में भारी पुलिस बल तैनात

19 Dec, 19 11:16 AM

दिल्ली के 14 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वार बंद

संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनों के मद्देनजर बृहस्पतिवार को दिल्ली के 14 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले डीएमआरसी ने सात मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहने की जानकारी दी थी। ये मेट्रो स्टेशन लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनीरका हैं। इसके बाद डीएमआरसी के नए ट्वीट में कहा है, ‘‘ पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे।’’ केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के दरवाजे भी बंद हैं लेकिन यात्रियों के लिए ट्रेन बदलने की सुविधा उपलब्ध है।

19 Dec, 19 11:01 AM

लाल किले के आसपास निषेधाज्ञा लागू

दिल्ली पुलिस ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन से पहले, लाल किले के आसपास सीआरपीसी की धारा 144 के तहत बृहस्पतिवार को निषेधाज्ञा लागू कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाहौरी गेट, कश्मीरी गेट और कोतवाली पुलिस थाने इस निषेधाज्ञा आदेश के दायरे में आएंगे। पुलिस कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए लाल किले के आसपास विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने से पहले ही इंकार कर चुकी है। लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे विरोध रैली निकालेंगे।

19 Dec, 19 11:00 AM

कांग्रेस-एनसीपी अन्य पार्टियों ने नागरिकता कानून-एनआरसी के विरोध के लिए मोर्चा बनाया

कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा अन्य पार्टियों ने एक मोर्चा बनाया है जो संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ आज प्रदर्शन करेगा। मोर्चे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टियों ने मिल कर ‘हम भारत के लोग’ नाम का एक मोर्चा गठित किया है जो यहां अगस्त क्रांति मैदान में विरोध प्रदर्शन करेगा। मोर्चे ने संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को ‘असंवैधानिक और भेदभावपूर्ण’ करार दिया। कांग्रेस और एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अलावा सपा, भाकपा, माकपा, जद(एस), पीजे़ंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया, मुस्लिम लीग तथा विभिन्न नागरिक संगठन भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।

19 Dec, 19 11:00 AM

पटना, दरभंगा और आरा में एनआरसी बिल का विरोध कर रहे वामदलों ने ट्रेनें को रोका है।

19 Dec, 19 11:00 AM

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि 'हम भारत के लोग' के बैनर तले आज सुबह 11:30 बजे लाल किला से शहीद भगत सिंह पार्क (आईटीओ) तक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ होने वाले रैली के लिए अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा  मंडी हाउस से लेकर जंतर मंतर तक कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा किए जाने वाले विरोध मार्च के लिए भी अनुमति नहीं है।

19 Dec, 19 10:59 AM

संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनों के मद्देनजर 19 दिसंबर को दिल्ली के सात मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्वविद्यालय के प्रवेश और निकास द्वार बंद किए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रूकेगी।’’ इसमें बताया गया है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनीरका स्टेशनों के द्वार भी बंद किए गए हैं। इन स्टेशनों पर भी ट्रेन नहीं रूकेगी।

19 Dec, 19 10:58 AM

संशोधित नागरिकता कानून पर भारत में मजबूत चर्चा और बहस हुई : माइक पोम्पिओ

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि वह भारत के लोकतंत्र का सम्मान करते हैं क्योंकि नागरिकता और धार्मिक स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर वहां दमदार तरीके से चर्चा और बहस हुई। भारत और अमेरिका के बीच दूसरी ‘टू प्लस टू’ वार्ता के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में पोम्पिओ ने कहा, ‘‘ हम अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक अधिकारों का बेहद ख्याल रखते हैं और हर जगह उनकी रक्षा करेंगे। हम भारत के लोकतंत्र का सम्मान करते हैं क्योंकि आप ने जो मुद्दा उठाया है, उस पर वहां मजबूत चर्चा और बहस हुई है।’’

19 Dec, 19 10:57 AM

बंगाल में कोई नयी हिंसक घटना नहीं, स्थिति शांतिपूर्ण

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को अब तक ताजा हिंसक घटना दर्ज नहीं हुई है और स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। हालांकि इस कानून का समर्थन करने वाले और विरोध करने वालों के बीच छिटपुट घटनाएं बुधवार को दर्ज हुई थीं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर दिनाजपुर जिले में नागरिकता कानून के खिलाफ निकाली गई रैली में देशी बम फेंके गए, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। इस घटना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 34 दो घंटे के लिए बंद कर दिया।

टॅग्स :नागरिकता संशोधन कानूनदिल्लीदिल्ली पुलिसबिहारपश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार मध्याह्न भोजन घोटालाः 1 करोड़ 92 लाख 45 हजार 893 रुपये भरेंगे हेडमास्टर, 13 जिलों में अनियमितता, देखिए जिलेवार लिस्ट

भारतअपराधी रमीज नेमत खान और एक लाख रुपये इनामी देव गुप्ता के साथ तेजस्वी यादव घूम रहे हैं विदेश?, जदयू ने डीजीपी को लिखा पत्र

क्रिकेटVijay Hazare Trophy: '3 बिहारी सब पर भारी'?, गनी ने 32, किशन ने 33 और सूर्यवंशी ने 36 गेंद में पूरे किए शतक, बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, 300 गेंद में 574 रन, तमिलनाडु ने 2022 में बनाए थे 506

क्रिकेटVijay Hazare Trophy: 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, वैभव धमाका, 84 गेंद 190 रन, 16 चौके और 15 छक्के, 50 ओवर, 6 विकेट और 574 रन?

भारतनए साल से पहले बिहार में 31 आईपीएस को पदोन्नति और गुजरात में  26 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला

भारत अधिक खबरें

भारतकुलदीप सिंह सेंगर को जमानत, उन्नाव बलात्कार पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, कांग्रेस नेता ने लिखा-क्या एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है?

भारतनगर निकाय चुनावः नगर पंचायत और परिषद में 2431 सीट पर जीत?, 29 नगर निकाय, 2869 सीट पर बीजेपी की नजर, शिंदे और पवार को कम से कम सीट पर रणनीति?

भारतअटल जयंती पर सुशासन का भव्य संदेश, पंचकूला बना साक्षी, मुख्यमंत्री सैनी ने नए अंदाज में दी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

भारतकौन हैं महादेव जानकर?, कांग्रेस ने महानगर पालिका और जिला परिषद चुनावों के लिए किया गठजोड़, कौन कितने सीट पर लड़ेगा

भारतमहाराष्ट्र नगर परिषदों और नगर पंचायतों के सीधे निर्वाचित प्रमुखों को मतदान का अधिकार, मंत्रिमंडल ने कानून संशोधन की दी मंजूरी