हवाई अड्डे पर कृत्रिम अंग हटाने के लिए कहने पर सीआईएसएफ ने सुधा चंद्रन से मांगी माफी

By भाषा | Published: October 22, 2021 06:26 PM2021-10-22T18:26:33+5:302021-10-22T18:26:33+5:30

CISF apologizes to Sudha Chandran for asking to remove prosthesis at airport | हवाई अड्डे पर कृत्रिम अंग हटाने के लिए कहने पर सीआईएसएफ ने सुधा चंद्रन से मांगी माफी

हवाई अड्डे पर कृत्रिम अंग हटाने के लिए कहने पर सीआईएसएफ ने सुधा चंद्रन से मांगी माफी

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने शुक्रवार को प्रसिद्ध नृत्यांगना और अभिनेत्री सुधा चंद्रन से उस समय माफी मांगी जब उन्होंने कहा कि हाल ही में एक हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान उन्हें उनका कृत्रिम अंग हटाने के लिए कहा गया था जिसके बाद वह निराश हो गयी थी और अपमानित महसूस कर रही थीं।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सुधा चंद्रन को जो असुविधा हुयी उसके लिये हमें बेहद खेद है । प्रोटोकॉल के अनुसार, विशेष परिस्थितियों में ही सुरक्षा जांच के लिये कृत्रिम अंगों को हटाना होता है । हम इस बात की जांच करेंगे कि संबंधित महिलाकर्मी ने सुधा चंद्रन से उसे निकालने के लिये क्यों कहा ।’’

बल ने कहा, ‘‘हम सुश्री सुधा चंद्रन को विश्वास दिलाते हैं कि हमारे सभी कर्मियों को प्रोटोकॉल के प्रति जागरूक किया जायेगा ताकि भविष्य में किसी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो ।’’

सीआईएसएफ देश भर के 64 हवाई अड्डों पर आतंकवाद विरोधी कवर और यात्रियों तथा उनके सामान की तलाशी का काम सौंपा गया है।

सुधा चंद्रन (56) ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि था कि केंद्रीय बल की एक महिलाकर्मी ने उन्हें कृत्रिम अंग निकालने के लिये कहा था, जो उनके लिये बेहद निराशजनक और अपमानजनक था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CISF apologizes to Sudha Chandran for asking to remove prosthesis at airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे