नई दिल्ली, 14 मई: लंबे वक्त इंतजार के बाद आखिरकार काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड (CISCE) ने आज ICSE/10वीं का रिजल्ट (ICSE Result) जारी कर दिया है। यह जानकारी बोर्ड के अधिकारी ने प्रेस कॉंफ्रेंस में दिया है। ICSE के छात्र CISCE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर क्लिक अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि CISCE हर साल फरवरी से अप्रैल के बीच में ISCE/10वीं और ISC/12वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है। इस साल सीआईएससीई बोर्ड ने ISCE बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से शुरू हुई जो 18 मार्च तक चलीं। बता दें कि साल 2017 में ICSE में 98.53 फीसदी छात्र पास हुए थे।
बोर्ड की वेबसाइट पर ऐसे देखें अपना रिजल्ट (CISCE Board Class 10th Result )
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं।2. उसके बाद रिजल्ट 10वीं / 12वीं (ICSE 10th board result) के लिंक पर क्लिक करें।3. इसके बाद पूछी गई जानकारियां जैसे- रोल नंबर आदि भरें। 4. थोड़ा इंतजार के बाद छात्र के रिजल्ट (CISCE 10th Result 2018) उनके स्क्रीन पर आ जाएगा। 5. छात्र रिजल्ट (ICSE Result 2018) को डाउनलोड कर लें, यदि मोबाइल पर देख रहे हैं तो छात्र स्क्रीन शॉट ले लें। 6. छात्र अपने रिजल्ट की प्रिंट आउट ले लें ताकि भविष्य में काम दे सकें।
SMS से प्राप्त करें रिजल्ट
वहीं छात्र न सिर्फ वेबसाइट बल्कि इंटरनेट और SMS के माध्यम से भी आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको ICSE स्पेस 7 नंबर वाली यूनिक लिख 09248082883 नंबर पर भेजना होगा। जैसे- ICSE 1234567 (seven digit unique id) 09248082883 नंबर पर भेजें।
काउंसिल इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड बोर्ड
काउंसिल इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड की स्थापना 1958 में किया गया था। काउंसिल इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 1973 में इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) को सार्वजनिक परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनुमति दी थी। भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा के लिए परिषद (सीआईएससीई) हर साल आईएससी और आईसीएसई परीक्षा आयोजित करता है। आईएससी 12 वीं बोर्ड की परीक्षा और आईसीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा के अलावा व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा का प्रमाण पत्र भी आयोजित किया जाता है, जिसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचएचआरडी) के दिशानिर्देशों के अनुसार विकसित किया गया था।