नई दिल्ली, 4 मई: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड हर साल फरवरी से अप्रैल के बीच में ISCE /10वीं और ISC/12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है। इस साल CISCE की ISCE और ISC दोनों ही कक्षाओं के एग्जाम समाप्त हो चुके हैं। बोर्ड अब रिजल्ट (ICSE board result / ISC Board Result 2018) की तैयारियों में जुटा है। बता दें कि सीआईएससीई बोर्ड इस साल ISCE 10वीं (X) और 2वीं/ISC के रिजल्ट मई महीने के आखिरी सप्ताह में जारी कर सकता है। हालांकि रिजल्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है। बता दें कि इस साल सीआईएससीई बोर्ड ने ISCE बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से शुरू हुई जो 18 मार्च तक चलीं। वहीं, सीआईएससीई बोर्ड की 12वीं/ISC की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हुई जो 2 अप्रैल तक आयोजित हुई। अगर छात्र अपने रिजल्ट या रिजल्ट से लेकर संबंधित बातें चेक करना चाहतें हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट Cisce.org पर जाकर देख सकते हैं।
25 मई तक आ सकते हैं CISCE बोर्ड के ISCE और ISC के रिजल्ट
खबरों की मानें तो CISCE बोर्ड ISCE और ISC के रिजल्ट की घोषणा 25 मई को करेगा। इस साल ISCE बोर्ड के 10वीं (X) कक्षा में लगभग 16 लाख छात्र एग्जाम में शामिल हुए। जबिक 12वीं/ISC कक्षा में लगभग 10 लाख से अधिक छात्र एग्जाम में शामिल हुए। बता दें कि साल 2017 में ISCE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था। वहीं 12वीं का रिजल्ट 29 मई को घोषित किया गया था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी ISCE बोर्ड का रिजल्ट मई महीने के आखिरी सप्ताह में आ सकता है। पिछले साल गुजरात बोर्ड 10वीं में लगभग 99.50% छात्र पास हुए थे, वहीं 12वीं में 98.42% छात्र पास हुए थे।
यह भी पढ़ें- CISCE Result 2018: ICSE Class 10 Result 2018 और ISC Class 12 Result 2018 इस दिन होंगे घोषित, देखें cisce.org पर
CISCE बोर्ड के ISCE और ISC के रिजल्ट ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं।2. फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।3. उसके बाद कक्षा 10वीं / 12वीं (ICSE 10th board result / ISC 12th Board Result 2018 ) के लिंक पर क्लिक करें।4. अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें।5. सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट पेज पर आ जाएगा।
Board Exam Results 2018 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक
काउंसिल इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड बोर्ड
काउंसिल इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड की स्थापना 1958 में किया गया था। काउंसिल इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 1973 में इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) को सार्वजनिक परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनुमति दी थी। भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा के लिए परिषद (सीआईएससीई) हर साल आईएससी और आईसीएसई परीक्षा आयोजित करता है। आईएससी 12 वीं बोर्ड की परीक्षा और आईसीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा के अलावा व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा का प्रमाण पत्र भी आयोजित किया जाता है, जिसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचएचआरडी) के दिशानिर्देशों के अनुसार विकसित किया गया था।