सिक्किम : सिनेमा बनेगा विकास और बदलाव का माध्यम, स्टूडेंट्स को जल्द मिलेगी इंटरैक्टिव शिक्षा

By नितिन अग्रवाल | Updated: January 25, 2022 12:06 IST2022-01-25T11:58:29+5:302022-01-25T12:06:44+5:30

सिक्किम फिल्म सहकारी समिति के जरिए राज्य सरकार हर जिले में मिनीप्लेक्स खोलने की योजना बना रही है। दरअसल, सिक्किम सरकार ने सिनेमा को मनोरंजन के साथ रोजगार का जरिया बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत मिनीप्लेक्स को सांस्कृतिक केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा।

Cinema will become the medium of development and change in Sikkim | सिक्किम : सिनेमा बनेगा विकास और बदलाव का माध्यम, स्टूडेंट्स को जल्द मिलेगी इंटरैक्टिव शिक्षा

सिक्किम : सिनेमा बनेगा विकास और बदलाव का माध्यम, स्टूडेंट्स को जल्द मिलेगी इंटरैक्टिव शिक्षा

Highlightsशाजिया इल्मी का कहना है कि यह सिनेमा के लोकतांत्रिकरण का अहम कदम है। युवाओं के चरित्र निर्माण में फिल्मों का अहम योगदान होता है। सिक्किम सरकार ने प्रदेश के हर जिले में मिनीप्लेक्स खोलने की योजना बनाई है।

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर में सिनेमा को मनोरंजन के साथ रोजगार का जरिया बनाने के लिए सरकार ने एक अनूठी पहल की है। इसके लिए सिक्किम सरकार ने सिक्किम फिल्म सहकारी समिति के जरिए प्रदेश के हर जिले में मिनीप्लेक्स खोलने की योजना बनाई है। इन्हें सांस्कृतिक केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा। इन केंद्रों में सिनेमा हॉल के साथ-साथ कैफेटेरिया और 10वीं, 12वीं, एनईईटी, इंजीनियरिंग, अंग्रेजी और अन्य कई प्रकार की इंटरैक्टिव शिक्षा भी दी जाएगी। इसके लिए सिक्किम फिल्म सहकारी समिति और जादूज मिडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता हुआ। 

भाजपा प्रवक्ता और जानी मानी टीवी पत्रकार शाजिया इल्मी ने इसे पूर्वोत्तर के विकास के लिए एक सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि यह सिनेमा के लोकतांत्रिकरण का अहम कदम है। उन्होंने कहा कि फिल्म न केवल समाज का आइना होती है बल्कि युवाओं के चरित्र निर्माण में भी उसका अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि जनता का सिनेमा की परिकल्पना और आम आदमी की जेब के अनुकूल होने से निश्चित रुप से यह लोगों को करीब लाएगा और समाज के तौर पर उन्हें एक दूसरे से जोड़ने में भी इसकी अहम भूमिका होगी। 

सिक्किम फिल्म कोरोपोरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की वाइज प्रेजिडेंट रूपा तंवाग ने कहा कि यह राज्य में निवेश आकर्षित करने का एक मौका होगा साथ ही इससे युवाओं को देश दुनिया से जुड़ने और अपने टैलेंट को सामने लाने के लिए एक मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इन केंद्रो को शिक्षा, संस्कृति और मनोरंजन का हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उनकी योजना प्रत्येक केंद्र के माध्यम से 25-50 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने की है। इसकी शुरूआत सिक्किम के बेहद दूरदराज के तवांज जिले से हुई है। इसके पहले चरण में राज्य के हर जिले में एक केंद्र बनाया जाएगा। 

सिक्किम फिल्म कोरोपोरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और जादूज के बीच नोएडा में हुए करार के मौके पर जादू मीडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक राहुल मेहरा, कार्यकारी निर्देशक मनीष अवस्थी, भारत सरकार के उपक्रम बेसिल के एमडी जॉर्ज कुरुविला और आईएफसीआई कैपिटल वैंचर के एमडी शिवेंद्र तोमर भी मौजूद थे।

Web Title: Cinema will become the medium of development and change in Sikkim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे