सीआईसीएसई ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के बारे में जानकारी जमा कराने को कहा
By भाषा | Updated: May 29, 2021 22:48 IST2021-05-29T22:48:10+5:302021-05-29T22:48:10+5:30

सीआईसीएसई ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के बारे में जानकारी जमा कराने को कहा
नयी दिल्ली, 29 मई इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) बोर्ड ने अपने संबद्ध स्कूलों को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा 11वीं कक्षा में प्राप्त अंकों का औसत और इस सत्र के दौरान प्राप्त अंकों के ब्यौरे समेत आंकड़ा जमा करने के लिए कहा है।
बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। यह परीक्षा चार मई को प्रस्तावित थी लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था। विद्यार्थियों और अभिभावकों का एक बड़ा वर्ग परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहा है लेकिन बोर्ड ने अभी तक किसी निर्णय की घोषणा नहीं की है।
सीआईसीएसई द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है।
सीआईसीएसई के सचिव गेरी अराथून ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को लिखे एक पत्र में कहा है, ‘‘सीआईसीएसई अपने सभी स्कूलों से 12वीं कक्षा के अभ्यर्थियों के आंकड़े को एकत्र करने की प्रक्रिया में है। इसलिए आप से अनुरोध है कि 12वीं कक्षा के अभ्यर्थियों के संबंध में मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई जाये।’’
गौरतलब है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है और शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस संबंध में एक जून को किसी फैसले की घोषणा किये जाने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।