सीआईए ने विश्‍व हिन्‍दू परिषद और बजरंग दल को बताया ‘उग्रवादी’ संगठन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 14, 2018 09:53 PM2018-06-14T21:53:45+5:302018-06-14T21:53:45+5:30

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल को उग्रवादी करार दिया गया है।

cia calls bajrang dal and vhp militant religious organisation | सीआईए ने विश्‍व हिन्‍दू परिषद और बजरंग दल को बताया ‘उग्रवादी’ संगठन

सीआईए ने विश्‍व हिन्‍दू परिषद और बजरंग दल को बताया ‘उग्रवादी’ संगठन

नई दिल्ली, 14 जून: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल को उग्रवादी करार दिया गया है। खबर के अनुसार इन दलों को अमेरिका की खूफिया एजेंसी सीआईए ने धार्मिक उग्रवादी संगठन बताया है। वहीं, इस बात के सामने आने से तरह-तरह की प्रतिक्रियां भी सामने आने लगी हैं।

हाल ही नें सीआईए (सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी) ने अपनी वर्ल्ड फैक्टबुक को अपडेट कर पब्लिश किया है, इसी फैक्टबुक में विहिप और बजरंग दल को धार्मिक उग्रवादी संगठन बताया गया है। वहीं, दूसरी ओर खूफिया ऐजेंसी की ओर उग्रवादी करारे से विहिप और बजरंग दल ने नाराजगी जतायी है और अब ये संगठन सीआईए के इस फैसले के खिलाफ कानूनी कारवाई करने पर विचार कर रहे हैं।

खबरों के अनुसार बजरंग दल का इस प्रकरण पर कहना है कि हम इस पर कानूनी एक्शन लेंगे इसके लिए वह कानूनी विशेषज्ञों से सहाल भी ले रहे हैं। वहीं, सीआईए ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को पॉलिटिकल प्रेशर ग्रुप और लीडर्स कैटेगरी के तहत धार्मिक उग्रवादी संगठन बताया है। इतना ही नहीं अपनी इसी फैक्टबुक में सीआईए ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को 'राष्ट्रवादी' संगठन के रूप में पेश किया है। सीआईए की इस फैक्टबुक में भारत के नक्शे को भी गलत दिखाया गया है।

वर्ल्ड फैक्टबुक सीआईए का वार्षिक पब्लिकेशन है, जिसमें पूरी दुनिया के देशों की जानकारी होती है। साथ ही  इस फैक्टबुक का प्रयोग अमेरिकी सरकार द्वारा किया जाता है। साथ छात्रों द्वारा पेपर तैयार करने, और गैर-सरकारी पब्लिकेशन में भी इस फैक्टबुक का इस्तेमाल किया जाता है।

Web Title: cia calls bajrang dal and vhp militant religious organisation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे