देहरादून में क्रिसमस, नववर्ष के आयोजनों पर रोक
By भाषा | Updated: December 23, 2020 00:25 IST2020-12-23T00:25:33+5:302020-12-23T00:25:33+5:30

देहरादून में क्रिसमस, नववर्ष के आयोजनों पर रोक
देहरादून, 22 दिसंबर कोविड—19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर इस बार देहरादून में क्रिसमस और नववर्ष पर होटलों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम और पार्टी की अनुमति नहीं होगी ।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव निरंतर जारी है जिसके प्रसार को रोकने हेतु सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए 25 दिसम्बर को क्रिसमस तथा 31 दिसम्बर तथा अगले साल एक जनवरी को नव-वर्ष के अवसर पर जिले में होटलों, बार, रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम एवं पार्टी आयोजन की अनुमति नही होगी।
श्रीवास्तव ने कहा कि आदेशों के उल्लंघन की दशा में आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।