Chitrakot By Election Result 2019: चित्रकोट सीट के नतीजे घोषित, रोचक मुकाबले में कांग्रेस ने बीजेपी को हराया

By भाषा | Updated: October 24, 2019 15:01 IST2019-10-24T11:15:52+5:302019-10-24T15:01:56+5:30

chhattisgarh By Election Result 2019 Updates : जिले के निर्वाचन अधिकारियों ने आज यहां बताया कि दूसरे चक्र की मतगणना में कांग्रेस के बेंजाम भाजपा के कश्यप से 1900 मतों से आगे हैं। अभी तक की गिनती में बेंजाम को 7119 मत तथा कश्यप को 5219 मत प्राप्त हुए हैं।

Chitrakot chhattisgarh By Election 2019 Chitrakot Seat tally trending news, result, highlight, rujhan ki taza khabar hindi | Chitrakot By Election Result 2019: चित्रकोट सीट के नतीजे घोषित, रोचक मुकाबले में कांग्रेस ने बीजेपी को हराया

chhattisgarh By Election 2019

Highlightsस सीट पर उपचुनाव के लिए इस महीने की 21 तारीख को मतदान हुआ था।इसके बाद अलग अलग पांच वीवीपेट की पर्चियों की गिनती की जाएगी।

छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना खत्म हो चुकी है। परिणाम घोषित हो चुके हैं।र कांग्रेस के अपने निकटतम भारतीय जनता पार्टी के लच्छुराम कश्यप को भारी मतों से हराया। कांग्रेस से राजमन बेंजाम मैदान में थे। वहीं, तीसरे नंबर पर सीपीआई के हिदमो राम माडंवा रहे।

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए जगदलपुर के धरमपुरा स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुई है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए इस महीने की 21 तारीख को मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि मतगणना कुल 14 टेबलों पर हो रही है। प्रत्येक टेबल में एक गणना सहायक, एक गणना पर्यवेक्षक और एक माईक्रो आब्जर्वर हैं। मतगणना टेबलों पर महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मतगणना कुल 17 चक्रों में पूरी होगी।



 

इसके बाद अलग अलग पांच वीवीपेट की पर्चियों की गिनती की जाएगी। मतगणना के दौरान टेबल के सामने अभ्यर्थियों अथवा उनके अभिकर्ताओं को उपस्थित रहने की अनुमति हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रत्याशी, मतगणना एजेंट, मतगणना कर्मी सहित किसी भी अधिकारी या कर्मचारी या मीडिया प्रतिनिधि के लिए मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन के अलावा किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।

चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए इस महीने की 21 तारीख को मतदान हुआ था। लगभग 78.12 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र की इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक दीपक बैज को बीते लोकसभा चुनाव में सांसद चुन लिए जाने के बाद से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित यह सीट रिक्त हो गई जिसकी वजह से यहां उपचुनाव कराया गया।

चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के मध्य है। इस उपचुनाव में कांग्रेस ने बस्तर जिले के पार्टी जिला अध्यक्ष तथा नए चेहरे राजमन बेंजाम पर भरोसा जताया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की 90 सीटों में से 68 सीटों पर कांग्रेस ने तथा 15 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ :जे: ने पांच सीटों पर तथा बहुजन समाज पार्टी ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी। 

English summary :
Chitrakot Seat Ki taaza Khabar: The counting of votes cast for the by-election in Chhattisgarh's Naxal-affected Chitrakote Assembly constituency continues on Thursday and the Congress is leading by 900 votes over Lachhuram Kashyap of his nearest Bharatiya Janata Party.


Web Title: Chitrakot chhattisgarh By Election 2019 Chitrakot Seat tally trending news, result, highlight, rujhan ki taza khabar hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे