एनडीए की बैठक के आमंत्रण पर बोले चिराग पासवान- पार्टी नेताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद लेंगे अंतिम फैसला

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 15, 2023 12:58 IST2023-07-15T12:57:02+5:302023-07-15T12:58:49+5:30

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखकर 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में आमंत्रित किया है।

Chirag Paswan says will take a final decision after consulting the party leaders | एनडीए की बैठक के आमंत्रण पर बोले चिराग पासवान- पार्टी नेताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद लेंगे अंतिम फैसला

(फाइल फोटो)

Highlightsपासवान ने कहा कि हम पार्टी नेताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे।उन्होंने कहा कि हमने समय-समय पर विभिन्न मुद्दों पर भाजपा का समर्थन किया है।18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में पीएम मोदी के शामिल होने की संभावना है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखकर 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में आमंत्रित किया है। इसके जवाब में पासवान ने कहा कि हम पार्टी नेताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि हमने समय-समय पर विभिन्न मुद्दों पर भाजपा का समर्थन किया है, लेकिन एनडीए की बैठक में जाना है या नहीं, इसपर अंतिम फैसला पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा। बता दें कि नड्डा द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाली शिवसेना, अजीत पवार की अध्यक्षता वाला राकांपा गुट, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई छोटे दल और पूर्वोत्तर राज्यों के क्षेत्रीय दलों सहित कई नए भाजपा सहयोगियों के एनडीए की बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। यही नहीं, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी मौजूद रहने की संभावना है।

Web Title: Chirag Paswan says will take a final decision after consulting the party leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे