चिन्मयानंद रेप केस: शाहजहांपुर में कांग्रेस को नहीं मिली 'न्याय यात्रा' की इजाजत, धारा 144 लागू, जितिन प्रसाद भी हिरासत में

By विनीत कुमार | Updated: September 30, 2019 10:49 IST2019-09-30T10:48:34+5:302019-09-30T10:49:16+5:30

कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की थी कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये सोमवार को शाहजहांपुर से लखनऊ के बीच 'न्याय यात्रा' के नाम से 180 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेगी।

chinmayanand rape case Jitin Prasada under custody in Shahjahnpur, Congress denied of nyay yatra | चिन्मयानंद रेप केस: शाहजहांपुर में कांग्रेस को नहीं मिली 'न्याय यात्रा' की इजाजत, धारा 144 लागू, जितिन प्रसाद भी हिरासत में

चिन्मयानंद रेप केस: शाहजहांपुर में कांग्रेस को नहीं मिली 'न्याय यात्रा' की इजाजत, धारा 144 लागू, जितिन प्रसाद भी हिरासत में

Highlightsउत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में धारा 144 लगाई गई है, कांग्रेस को 'न्याय यात्रा' की इजाजत नहींचिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने आयोजित की थी यात्रा

उत्तर प्रदेश के पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की की गिरफ्तारी के विरोध में 'न्याय यात्रा' निकालने के लिए कांग्रेस को मंजूरी नहीं मिली है। इस बीच बढ़ते हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने शाहजहांपुर में धारा 144 भी लगा दी है। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद को भी हिरासत में ले लिया गया है। शाहजहांपुर में हिरासत में लिये गये जितिन प्रसाद ने कहा है कि प्रशासन कानून का हवाला देते हुए न्याया यात्रा को मंजूरी नहीं दे रहा है।

जितिन ने कहा, 'कांग्रेस आज शाहजहांपुर रेप केस की गंभीरता को सामने लाने के लिए यात्रा निकालना चाहती थी लेकिन स्थानीय प्रशासन इजाजत नहीं दे रहा है। मुझे बताएं इसमें कानून का उल्लंघन कहा हो गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।' 


इससे पहले कांग्रेस विधानमण्डल दल की उप नेता आराधना मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किये गये चिन्मयानंद की मदद कर रही है। सरकार ने उन पर आरोप लगाने वाली छात्रा पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तार करा दिया ताकि चिन्मयानंद के खिलाफ मामले को कमजोर किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये सोमवार को शाहजहांपुर से लखनऊ के बीच 'न्याय यात्रा' के नाम से 180 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेगी। इसमे प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।

Web Title: chinmayanand rape case Jitin Prasada under custody in Shahjahnpur, Congress denied of nyay yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे