चिन्मयानंद रेप केस: शाहजहांपुर में कांग्रेस को नहीं मिली 'न्याय यात्रा' की इजाजत, धारा 144 लागू, जितिन प्रसाद भी हिरासत में
By विनीत कुमार | Updated: September 30, 2019 10:49 IST2019-09-30T10:48:34+5:302019-09-30T10:49:16+5:30
कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की थी कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये सोमवार को शाहजहांपुर से लखनऊ के बीच 'न्याय यात्रा' के नाम से 180 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेगी।

चिन्मयानंद रेप केस: शाहजहांपुर में कांग्रेस को नहीं मिली 'न्याय यात्रा' की इजाजत, धारा 144 लागू, जितिन प्रसाद भी हिरासत में
उत्तर प्रदेश के पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की की गिरफ्तारी के विरोध में 'न्याय यात्रा' निकालने के लिए कांग्रेस को मंजूरी नहीं मिली है। इस बीच बढ़ते हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने शाहजहांपुर में धारा 144 भी लगा दी है। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद को भी हिरासत में ले लिया गया है। शाहजहांपुर में हिरासत में लिये गये जितिन प्रसाद ने कहा है कि प्रशासन कानून का हवाला देते हुए न्याया यात्रा को मंजूरी नहीं दे रहा है।
जितिन ने कहा, 'कांग्रेस आज शाहजहांपुर रेप केस की गंभीरता को सामने लाने के लिए यात्रा निकालना चाहती थी लेकिन स्थानीय प्रशासन इजाजत नहीं दे रहा है। मुझे बताएं इसमें कानून का उल्लंघन कहा हो गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।'
Congress leader Jitin Prasada put under preventive custody in Shahjahnpur, says,"Congress today wanted to hold a march to highlight the plight of the Shahjahnpur rape victim but the local administration is not allowing it. Tell me how is it a violation of law? It's unfortunate." pic.twitter.com/cVmdzv9FJ4
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2019
इससे पहले कांग्रेस विधानमण्डल दल की उप नेता आराधना मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किये गये चिन्मयानंद की मदद कर रही है। सरकार ने उन पर आरोप लगाने वाली छात्रा पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तार करा दिया ताकि चिन्मयानंद के खिलाफ मामले को कमजोर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये सोमवार को शाहजहांपुर से लखनऊ के बीच 'न्याय यात्रा' के नाम से 180 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेगी। इसमे प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।