चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2019 11:50 IST2019-09-25T11:33:49+5:302019-09-25T11:50:40+5:30

Swami Chinmayanand Rape Case Update:छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में पूर्व गृह राज्य मंत्री को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था।

Chinmayanand rape case Court has sent the girl to 14-day judicial custody bail application rejected | चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

Highlightsआरोप हैं यह छात्रा स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के मामले में चार लोगों में शामिल है। इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली विधि छात्रा को रंगदारी मांगने के मामले में बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छात्रा को सुबह करीब 9:00 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ले जाया गया। 

स्वामी चिन्मयानंद के वकील मानवेंद्र सिंह ने कहा, कोर्ट ने लड़की को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनके वकील द्वारा जमानत की अर्जी दी गई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था क्योंकि वह सही नहीं था। यदि जमानत अर्जी पर सुनवाई फिर से की जाती है, तो इसे दोपहर 1 मामले की सुनवाई होगी।

आरोप हैं यह छात्रा स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के मामले में चार लोगों में शामिल है। इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में पूर्व गृह राज्य मंत्री को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद चिन्मयानंद से रंगदारी वसूली के मामले में छात्रा की गिरफ्तारी की मांग उठी थी।

English summary :
A law student who accused Swami Chinmayananda of rape was arrested on Wednesday morning for demanding extortion. According to police the girl was arrested from her house at around 9:00 am. She was later taken for medical.


Web Title: Chinmayanand rape case Court has sent the girl to 14-day judicial custody bail application rejected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे