चिन्मयानंद प्रकरण: लापता छात्रा ने शाहजहांपुर आते समय भय व्यक्त कर पूरे परिवार को दिल्ली बुलाया
By भाषा | Updated: August 30, 2019 19:07 IST2019-08-30T19:07:07+5:302019-08-30T19:07:07+5:30
पिता के मुताबिक उनकी बेटी ने कहा कि उसके पास जो साक्ष्य हैं, उन्हें लेकर वह बहुत भयभीत हो रही है इसलिए पापा पूरे परिवार समेत दिल्ली आ जाओ। वहीं दूसरी ओर पुलिस उप महानिरीक्षक (बरेली रेंज) राजेश पाण्डेय ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाली तथा रहस्यमय ढंग से गायब हुई छात्रा के पिता की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया।

लड़की राजस्थान के एक होटल में मिली है और वहां पर वीडियोग्राफी आदि कर पूरे साक्ष्य के साथ उसको बरामद किया गया है।
स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में कथित रूप से लापता छात्रा ने शाहजहांपुर आते समय भय व्यक्त कर पूरे परिवार को दिल्ली बुलाया है।
पीड़िता के पिता ने कहा, ''हमारी बेटी मिल गई है तथा उसे पुलिस फतेहपुर सीकरी तक ला पाई है। इसी बीच उसे उच्चतम न्यायालय ने बुला लिया, जिससे वह भयभीत हो गई है और उसने किसी सिपाही के मोबाइल से बात की है।''
पिता के मुताबिक उनकी बेटी ने कहा कि उसके पास जो साक्ष्य हैं, उन्हें लेकर वह बहुत भयभीत हो रही है इसलिए पापा पूरे परिवार समेत दिल्ली आ जाओ। वहीं दूसरी ओर पुलिस उप महानिरीक्षक (बरेली रेंज) राजेश पाण्डेय ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाली तथा रहस्यमय ढंग से गायब हुई छात्रा के पिता की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया और लड़की की बरामदगी के लिए आठ टीमें लगाई गई थीं।
Father of the law student who has accused BJP leader Swami Chinmayanand of sexual harassment: I'm relieved that she has been located. I would not like to say anything about Swamiji (BJP leader Swami Chinmayanand) until I hear what my daughter has to say. pic.twitter.com/NKVlvoJ8ZQ
— ANI UP (@ANINewsUP) August 30, 2019
पुलिस ने काफी मेहनत के बाद लड़की को राजस्थान से बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि अदालत में छात्रा जो भी बयान देगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पाण्डेय ने बताया कि चिन्मयानंद के अधिवक्ता द्वारा लिखाये गये रंगदारी के मामले और लड़की के पिता द्वारा लिखाये गये मुकदमे में कुछ संबंध है।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले के विवेचना अधिकारी चिन्मयानंद के मुमुक्षु आश्रम गए थे परंतु वह वहां नहीं मिले। उनसे पूछताछ के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम रवाना की है। उन्होंने बताया कि लड़की राजस्थान के एक होटल में मिली है और वहां पर वीडियोग्राफी आदि कर पूरे साक्ष्य के साथ उसको बरामद किया गया है।