चिन्मयानंद प्रकरण: लापता छात्रा ने शाहजहांपुर आते समय भय व्यक्त कर पूरे परिवार को दिल्ली बुलाया

By भाषा | Updated: August 30, 2019 19:07 IST2019-08-30T19:07:07+5:302019-08-30T19:07:07+5:30

पिता के मुताबिक उनकी बेटी ने कहा कि उसके पास जो साक्ष्य हैं, उन्हें लेकर वह बहुत भयभीत हो रही है इसलिए पापा पूरे परिवार समेत दिल्ली आ जाओ। वहीं दूसरी ओर पुलिस उप महानिरीक्षक (बरेली रेंज) राजेश पाण्डेय ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाली तथा रहस्यमय ढंग से गायब हुई छात्रा के पिता की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया।

Chinmayanand Case: Missing student expresses fear while visiting Shahjahanpur and summons entire family to Delhi | चिन्मयानंद प्रकरण: लापता छात्रा ने शाहजहांपुर आते समय भय व्यक्त कर पूरे परिवार को दिल्ली बुलाया

लड़की राजस्थान के एक होटल में मिली है और वहां पर वीडियोग्राफी आदि कर पूरे साक्ष्य के साथ उसको बरामद किया गया है।

Highlightsपुलिस ने काफी मेहनत के बाद लड़की को राजस्थान से बरामद कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले के विवेचना अधिकारी चिन्मयानंद के मुमुक्षु आश्रम गए थे परंतु वह वहां नहीं मिले।

स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में कथित रूप से लापता छात्रा ने शाहजहांपुर आते समय भय व्यक्त कर पूरे परिवार को दिल्ली बुलाया है।

पीड़िता के पिता ने कहा, ''हमारी बेटी मिल गई है तथा उसे पुलिस फतेहपुर सीकरी तक ला पाई है। इसी बीच उसे उच्चतम न्यायालय ने बुला लिया, जिससे वह भयभीत हो गई है और उसने किसी सिपाही के मोबाइल से बात की है।''

पिता के मुताबिक उनकी बेटी ने कहा कि उसके पास जो साक्ष्य हैं, उन्हें लेकर वह बहुत भयभीत हो रही है इसलिए पापा पूरे परिवार समेत दिल्ली आ जाओ। वहीं दूसरी ओर पुलिस उप महानिरीक्षक (बरेली रेंज) राजेश पाण्डेय ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाली तथा रहस्यमय ढंग से गायब हुई छात्रा के पिता की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया और लड़की की बरामदगी के लिए आठ टीमें लगाई गई थीं।

पुलिस ने काफी मेहनत के बाद लड़की को राजस्थान से बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि अदालत में छात्रा जो भी बयान देगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पाण्डेय ने बताया कि चिन्मयानंद के अधिवक्ता द्वारा लिखाये गये रंगदारी के मामले और लड़की के पिता द्वारा लिखाये गये मुकदमे में कुछ संबंध है।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले के विवेचना अधिकारी चिन्मयानंद के मुमुक्षु आश्रम गए थे परंतु वह वहां नहीं मिले। उनसे पूछताछ के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम रवाना की है। उन्होंने बताया कि लड़की राजस्थान के एक होटल में मिली है और वहां पर वीडियोग्राफी आदि कर पूरे साक्ष्य के साथ उसको बरामद किया गया है। 

Web Title: Chinmayanand Case: Missing student expresses fear while visiting Shahjahanpur and summons entire family to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे