अरुणाचल प्रदेशः 1 किलोमीटर तक इंडिया में घुस आए थे चीनी, भारतीय सेना ने वापस भगाया
By स्वाति सिंह | Updated: January 4, 2018 08:31 IST2018-01-04T08:23:07+5:302018-01-04T08:31:36+5:30
लगभग चार महीने पहले ही अभी सिक्किम सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच डोकलाम गतिरोध खत्म हुआ है।

अरुणाचल प्रदेशः 1 किलोमीटर तक इंडिया में घुस आए थे चीनी, भारतीय सेना ने वापस भगाया
28 दिसम्बर को चीन का सड़क निर्माण दल पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर अंदर तक आ गया था, लेकिन भारतीय सैनिकों के विरोध के बाद वे लौट गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चीनी दल सड़क ठीक करने के लिए आए थे लेकिन भारतीय सैनिकों के विरोध पर वे अपने खुदाई करने वाले उपकरण के साथ-साथ सड़क बनाने में काम आने वाले कई उपकरण छोड़कर वापस चले गए। अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक चीनी दल में सैनिकों के साथ असैन्य लोग भी थे।
फिलहाल भारतीय सेना ने उनकी खुदाई करने वाली दो मशीनें जब्त कर ली है। वैसे गेलिंग में सियांग नदी के दाएं तट से सड़क निर्माण की गतिविधियां नजर आती हैं। उस जगह से गेलिंग की हवाई दूरी करीब सात आठ किलोमीटर है।
ग्रामीणों ने चीन की गतिविधियों के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद बिशिंग के समीप मेडोग में तैनात आईटीबीपी को इसकी खबर दी गई। दोनों पक्षों में बात हुई पर चीनियों ने मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना को वहां भेजा गया, जो अब भी वहीं मौजूद हैं।
ऊपरी सियांग के उपायुक्त डुली कामदुक ने मीडिया को कहा कि तूतिंग उपसंभाग के हमारे अधिकारियों ने चीनियों के आने की कोई खबर नहीं दी है। राज्य के प्रभारी मुख्य सचिव मारन्या एट ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है।