COVID-19: आगरा में चीन से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

By रुस्तम राणा | Updated: December 25, 2022 17:45 IST2022-12-25T17:36:37+5:302022-12-25T17:45:53+5:30

रिपोर्ट के अनुसार, चीन में काम करने वाला व्यक्ति छुट्टी पर आगरा आया था और वर्तमान में स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) है और आगरा के शाहगंज इलाके में अपने घर में आइसोलेट है।

China-returnee tests Covid positive in Agra; sample sent for genome sequencing | COVID-19: आगरा में चीन से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

COVID-19: आगरा में चीन से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

Highlightsकोरोना पॉजिटिव शख्स चीन में काम करता है जो छुट्टी पर आगरा आया थापॉजिटिव आने पर आगरा के शाहगंज इलाके में वह अपने घर में आइसोलेट हैशहर में 25 नवंबर के बाद से यह पहला कोविड पॉजिटिव मामला है

आगरा:चीन और दुनिया के अन्य देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर अधिकारियों को सावधानी बरतने और मामले को गंभीरता से लेने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस बीच आगरा में चीन लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसको लेकर हड़कंप मच गया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, चीन में काम करने वाला व्यक्ति छुट्टी पर आगरा आया था और वर्तमान में स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) है और आगरा के शाहगंज इलाके में अपने घर में आइसोलेट है। शहर में 25 नवंबर के बाद से यह पहला कोविड पॉजिटिव मामला है और यह यहां का एकमात्र सक्रिय मामला है।  

आगरा में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, “जो लोग चीन से लौटने वाले व्यक्ति के संपर्क में थे, उन्हें खुद को कोविड का परीक्षण कराने के लिए कहा जा रहा है।” आपको बता दें कि नए साल के जश्न से पहले आगरा के ज्यादातर होटल खचाखच भरे हुए हैं। आगरा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने नए कोविड डर के मद्देनजर ताजमहल और अन्य स्मारकों पर आने वालों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।

मुख्य रूप से अमेरिका, चीन, जापान और ब्राजील और यूरोपीय देशों के पर्यटकों की जांच की जा रही है और उनके नमूने ताजमहल, आगरा किला और अकबर के मकबरे सहित पर्यटक स्थलों पर एकत्र किए गए हैं। लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक-दूरी के मानदंडों का पालन करने के लिए कहा गया है। 

जैसा कि चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में वृद्धि देखी गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आगाह किया है। उन्हें कड़ी निगरानी के लिए कहा गया है, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर जांच प्रकिया को मजबूत बनाने के लिए कहा गया है।

Web Title: China-returnee tests Covid positive in Agra; sample sent for genome sequencing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे