लाइव न्यूज़ :

आतंकवाद पर अपनी सोच को लेकर चीन को आत्मनिरीक्षण करना होगा- भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

By शिवेंद्र राय | Published: August 13, 2022 4:59 PM

भारत और अमेरिका की कोशिश है कि जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अब्दुल रऊफ की वैश्विक यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया जाये और उसकी संपत्ति फ्रीज की जाए। लेकिन चीन इसमें रोड़ा अटका रहा है। सुरक्षा परिषद में चीन की अब्दुल रऊफ को बचाने की कोशिशों पर भारतीय विदेश मंत्री ने कहा है कि चीन को अपना आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देचीन को आतंकवाद पर सोच साफ करनी होगी- एस जयशंकरसुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग बढ़ रही है- एस जयशंकरभारत सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य बनने का प्रबल दावेदार- एस जयशंकर

नई दिल्ली: हाल ही चीन ने संयुक्त राष्ट्र में भारत और अमेरिका की कोशिशों को झटका दिया था। भारत और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ अजहर आतंकवादियों की सूची में शामिल कराने की कोशिश की थी। लेकिन चीन ने इस पर यह कहते हुए अड़ंगा लगा दिया कि अबुल रऊफ अजहर के बारे में जानकारी की कमी है। दरअसल 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में किसी को वैश्विक आतंकियों की संयुक्त राष्ट्र की सूचि में शामिल कराने के लिए सभी 15 सदस्यों का सहमत होना जरूरी है।

अब इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का जवाब आया है। न्यूज 18 कन्नड़ से बात करते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद पर अपनी खुद की विश्वसनीयता का आत्मनिरीक्षण करना चीन के लिए जरूरी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि  “हमें दृढ़ रहने की जरूरत है और कोई समझौता नहीं करना चाहिए। इन आतंकियों को ब्लैक लिस्ट करना हमारे लिए स्वाभाविक है। जब अन्य देश इसे अवरुद्ध करते हैं, तो यह उन्हें सोचना है कि आतंकवाद की बात करते समय उनकी अपनी विश्वसनीयता के लिए इसका क्या मतलब है।"

अगर अब्दुल रऊफ एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित हो जाता है तो उसकी वैश्विक यात्राओं पर प्रतिबंध लग जाएगा और साथ ही पाकिस्तान को उसकी संपत्ति को फ्रीज करना पड़ेगा और हथियारों और संबंधित सामग्रियों तक उसकी पहुंच को रोकना पड़ेगा।

भारतीय विदेशमंत्री ने कहा कि दुनिया के बड़े हिस्से का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रतिनिधित्व नहीं है। चीन, रूस, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और फ्रांस वीटो शक्तियों के साथ स्थायी सदस्य हैं। जयशंकर ने कहा कि भारत जैसे शीर्ष अर्थव्यवस्था और आबादी वाले देश संयुक्त राष्ट्र की प्रभावशीलता और विश्वसनीयता में इजाफा करेंगे। सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता के सवाल पर एस जयशंकर ने कहा कि समकालीन वैश्विक वास्तविकता को सही से दर्शाने करने के लिए स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग बढ़ रही है। भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी और जापान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के प्रबल दावेदार हैं, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

टॅग्स :S JaishankarअमेरिकाAmericaमसूद अजहरUN Security CouncilMasood Azhar
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndeed Layoffs: लोगों को नौकरी ढूंढने में मदद करने वाली करियर साइट इनडीड में होगी छंटनी, 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना

भारतईरान के साथ चाबहार बंदरगाह समझौता अमेरिका को पसंद नहीं आया, दी प्रतिबंधों की धमकी

विश्वभारतीय सेना की वापसी के बाद मालदीव ने 50 मिलियन डॉलर की बजट सहायता के लिए भारत का जताया आभार

कारोबार'हिंदी चीनी भाई-भाई' की नई मिसाल! दोनों देशों के बीच व्यापार में हुई वृद्धि, अमेरिका को छोड़ा पीछे

कारोबारIND-CHI-USA Economic 2023-24: 118.4 अरब डॉलर व्यापार, चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ा, देखें यूएसए के साथ क्या, जानें आंकड़े

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल की जान को खतरा, AAP सांसद के पूर्व पति का सनसनीखेज दावा

भारतसंदेशखली 'स्टिंग वीडियो' की एसआईटी जांच की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

भारतLok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति, आठ आपराधिक मामले

भारत'लोकसभा में कांग्रेस 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी, यूपी में सफाया', पीएम ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारतLok Sabha Polls 2024: पीएम मोदी के पास न घर है, न कार, हैं तो केवल 52,000 रुपये कैश, पढ़ें उनकी संपत्ति का संपूर्ण ब्यौरा