बच्चे का सिर कुकर में फंसा, चिकित्सकों ने निकाला
By भाषा | Updated: August 29, 2021 15:27 IST2021-08-29T15:27:34+5:302021-08-29T15:27:34+5:30

बच्चे का सिर कुकर में फंसा, चिकित्सकों ने निकाला
आगरा के लोहामंडी क्षेत्र में खेलते वक्त डेढ़ साल के एक बच्चे का सिर कुकर में फंस गया,जिसे चिकित्सकों के दल ने दो घंटे के अथक परिश्रम के बाद बाहर निकाला। बच्चे के परिजन ने बताया कि बच्चा शहर के लोहामंडी इलाके में खातीपारा में अपने रिश्तेदार के घर आया था और वहीं खेलते वक्त उसका सिर कुकर में फंस गया।उन्होंने बताया कि घर पर बच्चे का सिर निकालने के प्रयास किए गए लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। इससे बाद बच्चे को एसएम चेरीटेबिल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉ फरहत खान और उनके दल ने दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद बच्चे का सिर बाहर निकाला। डॉ. फरहत खान ने कहा,‘‘ पूरी एहतियात बरतते हुए कुकर को कटर मशीन से काटा गया....हमने बच्चे को सुरक्षित बचा लिया।’’ परिजनों ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।